Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. NZ v BAN: टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने के साथ ही रॉस टेलर ने बना दिया ये अद्भुत रिकॉर्ड

NZ v BAN: टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने के साथ ही रॉस टेलर ने बना दिया ये अद्भुत रिकॉर्ड

रॉस टेलर ने इबादत हुसैन को कैच आउट कराया और अपने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेते हुए शानदार अंदाज में विदाई ली

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 11, 2022 14:07 IST
NZ v BAN: टेस्ट करियर की...
Image Source : GETTY NZ v BAN: टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने के साथ ही रॉस टेलर ने बना दिया ये अद्भुत रिकॉर्ड

Highlights

  • रॉस टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 3 विकेट ही अपने नाम किए हैं।
  • रॉस टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह, श्रीसंत और इबादत हुसैन को अपना शिकार बनाया।
  • न्यूजीलैंड ने पारी और 117 रन से जीता दूसरा टेस्ट और 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई टेस्ट सीरीज।

न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 117 रनों से हराने के साथ ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म की। दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहली पारी 6 विकेट पर 521 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में 126 रन पर ढेर हो गया।

इसके बाद फॉलोओन खेलते हुए मेहमान टीम दूसरी पारी में 278 रन ही बना सकी। इस मैच में आखिरी विकेट कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने झटका। दिलचस्प बात ये है कि रॉस टेलर के टेस्ट करियर का ये आखिरी मैच था।

टेलर ने इबादत हुसैन को कैच आउट कराया और अपने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेते हुए शानदार अंदाज में विदाई ली। इस तरह टेलर अपने टेस्ट करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेते हुए विपक्षी टीम को ऑलआउट करने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए। टेलर से पहले रिचर्ड हैडली, ग्लेन मैक्ग्रा और मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में ये अद्भुत कारनामा किया था। 

गौरतलब है कि रॉस टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 3 विकेट ही अपने नाम किए हैं जिसमें हरभजन सिंह, श्रीसंत और इबादत हुसैन का विकेट शामिल हैं। 

रॉस टेलर के टेस्ट विकेट

हरभजन सिंह (2010)

श्रीसंत (2010)
इबादत हुसैन (2021)

नंबर 4 पर खेलते सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन

16838 - महेला जयवर्धने
15587 - रॉस टेलर
15551 - सचिन तेंदुलकर
12603 - जावेद मियांदाद
11743 - जैक कैलिस

टेलर के अलावा कीवी कप्तान टॉम लैथम ने भी अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया। लैथम ने पहली पारी में 252 रनों की पारी खेली और फिर फील्डिंग करते हुए 6 कैच भी लपक लिए। इस तरह वह एक टेस्ट में दोहरे शतक के साथ 6 कैच लपकने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले जैक कैलिस ने 2012 में केप टाउन में श्रीलंका के खिलाफ 224 रनों की पारी खेलने के अलावा 6 कैच भी पकड़े थे।

एक टेस्ट में दोहरा शतक और 6 कैच

  • जैक कैलिस 224 और 6 कैच vs SL 
  • टॉम लैथम 252 और 6 कैच vs BAN 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement