Rohit Sharma Worst Form Continue: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला लगातार खामोश ही देखने को मिल रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अब तक रोहित कुछ भी कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके हैं। सभी फैंस को उम्मीद थी कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में जहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर बताई जा रही थी वहां पर रोहित बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन फैंस को एकबार फिर से निराशा ही हाथ लगी, जिसमें रोहित सिर्फ 3 रन बनाने के बाद पुल शॉट खेलने के प्रयास में पैट कमिंस की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित शर्मा का अब तक इस सीरीज में बल्ले से बेहद ही खराब औसत देखने को मिला है।
पिछली 14 टेस्ट पारियों में औसत 12 से भी कम
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में पिछली 14 पारियों में फॉर्म देखा जाए तो वह बेहद ही निम्न स्तर का देखने को मिला है, जिसमें वह सिर्फ एकबार ही 50 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सके हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर भी सिर्फ 52 रनों का है। रोहित पिछली 14 पारियों में से 10 बार तो दहाई का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो सके। रोहित इस दौरान एक बार शून्य के स्कोर पर भी पवेलियन लौटे हैं। रोहित का पिछली 14 पारियों में जहां सिर्फ 155 रन बनाए हैं तो वहीं उनका औसत 11.07 का रहा है, ऐसे में अब कप्तान के साथ टीम में उनकी जगह को लेकर भी जमकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नाथन लियोन से भी खराब औसत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कम से कम चार पारियों में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में से सबसे खराब औसत के प्लेयर को देखा जाए तो उसमें रोहित शर्मा का नाम अभी सबसे पहले है जिसमें उनका औसत नाथन लियोन से भी कम है। रोहित का अब तक इस सीरीज में औसत सिर्फ 5.50 का है तो वहीं लियोन ने 6 के औसत से रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया जिसमें वह अब तक 7 बार टेस्ट क्रिकेट में रोहित को पवेलियन भेजने का काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: मेलबर्न में सामने आई बड़ी चूक, क्या कोहली के पीछे पड़ा ये शख्स? देखें Video