Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Asia Cup 2023: फाइनल में उतरते ही रोहित शर्मा हासिल करेंगे यह मुकाम, इस खास क्लब में होगी एंट्री

Asia Cup 2023: फाइनल में उतरते ही रोहित शर्मा हासिल करेंगे यह मुकाम, इस खास क्लब में होगी एंट्री

रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 में लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ वह खाता नहीं खोल पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में हिटमैन ने 10 हजार वनडे रन भी पूरे किए थे।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Sep 16, 2023 20:21 IST, Updated : Sep 16, 2023 20:21 IST
Rohit Sharma
Image Source : AP Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरी बार वनडे एशिया कप का खिताब अपनी कप्तानी में जीतना चाहेंगे। टीम इंडिया के सामने 17 सितंबर रविवार को चुनौती होगी श्रीलंका की जो 12वीं बार वनडे एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में सभी की नजरें होंगी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर। श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में रोहित ने अपने वनडे करियर के 10 हजार रन पूरे किए थे। अब फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ उतरते ही वह एक खास क्लब में एंट्री कर लेंगे।

भारतीय कप्तान ने अभी तक कुल 249 वनडे मुकाबले खेले हैं। यानी एशिया कप 2023 का फाइनल रोहित के करियर का 250वां वनडे इंटरनेशनल मुकाबला होगा। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले 9वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। इतना ही नहीं अगर वह इस मैच में 9 छक्के लगा देते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं। अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल 553 छक्के लगाकर टॉप पर हैं। रोहित शर्मा 545 छक्के इंटरनेशनल क्रिकेट में लगा चुके हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा ODI खेलने वाले खिलाड़ी

  1. सचिन तेंदुलकर- 463 मैच
  2. एमएस धोनी- 347 मैच
  3. राहुल द्रविड़- 340 मैच
  4. मोहम्मद अजहरुद्दीन- 334 मैच
  5. सौरव गांगुली- 308 मैच
  6. युवराज सिंह- 301 मैच
  7. विराट कोहली- 279 मैच
  8. अनिल कुंबले- 269 मैच
  9. रोहित शर्मा- 249 मैच

रोहित शर्मा के वनडे आंकड़े

रोहित शर्मा ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 249 मैचों में 10031 रन बनाए हैं। वह भारत के लिए 10 हजार से ऊपर रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में 48.69 की औसत से रन बनाए हैं। उनके नाम वनडे में 30 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक भी लगाए हैं। 264 रन उनका बेस्ट स्कोर है और यह एक पारी में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

यह भी पढ़ें:-

Asia Cup Final: श्रीलंका इस मामले में बेहद आगे, चैंपियन बनकर भी टीम इंडिया नहीं तोड़ सकती यह रिकॉर्ड

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकता है यह घातक तेज गेंदबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail