Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: रोहित शर्मा का विकेट लेते ही पैट कमिंस ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान

IND vs AUS: रोहित शर्मा का विकेट लेते ही पैट कमिंस ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान

IND vs AUS: रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर लगातार खराब प्रदर्शन बल्ले से जारी देखने को मिल रहा है, जिसमें बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की दूसरी पारी में भी वह सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने जैसे ही रोहित को पवेलियन भेजा उन्होंने एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 30, 2024 7:57 IST, Updated : Dec 30, 2024 7:57 IST
Rohit Sharma And Pat Cummins
Image Source : AP रोहित शर्मा और पैट कमिंस

IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच इस समय काफी रोमांचक स्थिति में है जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए 340 रनों का टारगेट दिया है। वहीं इस मुकाबले में कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा का विकेट लेने के साथ टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा लगातार दूसरी बार पैट कमिंस की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित को कमिंस ने सिर्फ 9 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा।

पैट कमिंस ने कप्तान के रूप में बनाया टेस्ट में ये नया रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में ऐसा काफी कम ही देखने को मिला है, जब एक टीम के कप्तान ने अपने विरोधी टीम के कप्तान का विकेट हासिल किया, लेकिन पैट कमिंस ने जब बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के 5वें दिन के खेल में रोहित शर्मा का विकेट हासिल किया तो उन्होंने ऐसा छठी बार किया जब वह बतौर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट हासिल करने में कामयाब हुए, जिसमें रोहित उस समय टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे। टेस्ट क्रिकेट में ये एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है क्योंकि इससे पहले रिची बेनोड ने 5 बार टेड डेक्सर को अपना शिकार बनाया था जिसमें दोनों ही अपनी-अपनी टीम के कप्तान थे।

टेस्ट क्रिकेट में विरोधी टीम के कप्तान को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले कप्तान

रोहित शर्मा - 6 बार आउट पैट कमिंस के खिलाफ

टेड डेक्सटर - 5 बार आउट रिची बेनोड के खिलाफ

सुनील गावस्कर - 5 बार आउट इमरान खान के खिलाफ

गुलाबराय रामचंद - 4 बार आउट रिची बेनोड के खिलाफ

क्लाइव लॉयड - 4 बार आउट कपिल देव के खिलाफ

पीटर मेय - 4 बार आउट रिची बेनोड के खिलाफ

पैट कमिंस घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले कप्तान बने

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर कप्तान घर पर सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले कप्तान बन गए हैं, जिसमें वह अब तक 79 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान का नाम है जिन्होंने बतौर कप्तान घर पर खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में कुल 88 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रिची बेनोड का नाम है जिन्होंने 76 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने MCG में खोला पंजा, बने कई सारे रिकॉर्ड

स्मृति मंधाना के लिए आई बड़ी खुशखबरी, ICC के इस अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट; इन प्लेयर्स से है टक्कर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement