Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'रोहित शर्मा सबसे अनलकी आदमी'; ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारत की हार पर छिड़का नमक

'रोहित शर्मा सबसे अनलकी आदमी'; ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारत की हार पर छिड़का नमक

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से मात दी। इस मैच में कंगारू टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेलने के साथ टीम की जीत को सुनिश्चित करने का काम किया। मुकाबले के बाद हेड ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: November 20, 2023 11:39 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : AP रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में अपने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी, लेकिन फाइनल मैच में भारतीय टीम अपने उसी प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाई और उसका ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। इस मुकाबले में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर निराशा साफतौर पर देखने को मिली जिसमें उनकी आंखें तक नम थी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने भारत की इस हार पर अपने बयान से जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।

रोहित सबसे बदकिस्मत व्यक्ति

ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने फाइनल मुकाबले में अपने स्वभाव के बिल्कुल ही विपरीत बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को मैच में वापसी का किसी तरह से कोई मौका नहीं दिया। हेड में जीत के बाद ऑफीशियल ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि वह शायद दुनिया का सबसे बदकिस्मत इंसान है। फील्डिंग ऐसी चीज है जिस पर मैंने कड़ी मेहनत की है। मैं शतक बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकता था। रोहित शर्मा के कैच को पकड़ना बहुत अच्छा था। स्टेडियम में 90 हजार से अधिक दर्शकों की मौजूदगी में इस तरह की पारी खेलना मेरे लिए सच में मेरे जीवन में ये अभी तक के सबसे यादगार पलों में से एक है।

भारत ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया

ट्रेविस हेड ने अपने बयान में आगे कहा कि हमने जो आज हासिल किया है उसको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। यह मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है जिसका मैं हिस्सा रहा हूं। भारत ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी शानदार खेल दिखाया, लेकिन आप जानते हैं कि यदि आप अपना बेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो आप किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखते हैं।

ये भी पढ़ें

फाइनल मैच हारते ही रोहित-सिराज की आंखों से नहीं रुके आंसू, देखकर आप भी होंगे भावुक; VIDEO

वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हारकर भी केएल राहुल ने किया बड़ा कारनामा, धोनी भी नहीं कर पाए ऐसा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement