Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा और विराट कोहली ही नहीं, इस खिलाड़ी पर भी BCCI को जल्द लेना होगा फैसला

रोहित शर्मा और विराट कोहली ही नहीं, इस खिलाड़ी पर भी BCCI को जल्द लेना होगा फैसला

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर तो चर्चा खूब हो रही है, लेकिन रवींद्र जडेजा क्या कर रहे हैं और वे कब तक टेस्ट ​क्रिकेट छोड़ेंगे, इसको लेकर बात नहीं हो रही है। हालांकि उनका प्रदर्शन भी कुछ खास अब तक देखने के लिए मिला नहीं है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 03, 2025 16:41 IST, Updated : Jan 03, 2025 16:41 IST
ravindra jadeja rohit sharma and virat kohli
Image Source : GETTY रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और विराट कोहली

रोहित शर्मा अब टीम इंडिया के फिर से टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं, इसको लेकर इस वक्त पक्का जवाब किसी के भी पास नहीं है। टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये आखिरी टेस्ट है। अभी जो समीकरण बन रहे हैं, उससे नहीं लगता कि भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जा पाएगी। ऐसे में टीम इंडिया अब इसके बाद जून में टेस्ट ​क्रिकेट के लिए मैदान में उतरेगी, जब भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। इसमें अभी काफी वक्त है। इस बीच बातें विराट कोहली को लेकर भी हो रही हैं कि वे भी जल्द ही टेस्ट क्रिकेट के रिटायर हो जाएंगे। लेकिन बात केवल रोहित और कोहली की नहीं है। एक और खिलाड़ी है, जो इस वक्त टीम के साथ है, लेकिन कुछ भी नहीं कर पा रहा है। हम बात कर रहे हैं रवींद्र जडेजा की। बीसीसीआई जल्द ही रवींद्र जडेजा पर भी फैसला ले सकती है। 

टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके हैं रोहित, विराट और जडेजा 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि ये तीनों ही इस फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं। माना रहा है कि इस दौरान बीसीसीआई के आला अधिकारी, भारतीय टीम की सेलेक्शन कमेटी के बीच एक बैठक होगी, जिसमें ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं। उसी में इन सभी के फ्यूचर प्लान के बारे में जाना जाएगा, ताकि उसी हिसाब से तैयारी की जाए। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया का ये आखिरी मुकाबला 

टीम इंडिया के इस मैच के साथ ही ही भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ये साइकल समाप्त हो जाएगा। इसके बाद सीधे इंग्लैंड टूर है और इसमें अभी काफी वक्त है। रोहित शर्मा की वापसी अब फिर से टेस्ट टीम में हो पाएगी, ये काम काफी ज्यादा मुश्किल है। विराट कोहली अभी आखिरी टेस्ट में खेल रहे हैं, लेकिन पहली पारी में उनके बल्ले से फिर रन नहीं बने। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा कोहली को इतना वक्त दिया जा सकता है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलें और इसके बाद टेस्ट से रिटायर हो जाएं। 

रवींद्र जडेजा गेंद और बल्ले से नहीं कर पा रहे हैं कमाल 

बात अगर रवींद्र जडेजा की करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के शोर में वे कहीं छिप से गए हैं, लेकिन उनकी भी उम्र हो रही है और वे टेस्ट में कुछ खास कर भी नहीं पा रहे हैं। अगर इसी ऑस्ट्रेलिया सीरीज की बात करें तो उन्हें दो मैच खेलने का मौका मिला है, तीसरा वे खेल रहे हैं। एक बार उन्होंने 77 रनों की पारी खेली, बाकी उनके बल्ले से रन नहीं निकले। इतना ही नहीं, वे गेंदबाजी भी विरोधी टीम के सामने कोई चुनौती पेश करने में नाकाम ही रहे हैं। पांचवे टेस्ट की पहली पारी में जडेजा केवल 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। अब देखना होगा कि वे गेंदबाजी में और इसके बाद जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी आएगी तो वे क्या करते हैं। 

यह भी पढ़ें 

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं मिलेगी कप्तानी, कौन संभालेगा टीम इंडिया की कमान?

जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर बनाया कीर्तिमान, 8 साल बाद दोहराया गया इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement