Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं, हो गया पूरी तरह से साफ

पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं, हो गया पूरी तरह से साफ

IND vs AUS: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वाड के साथ रवाना नहीं हुए थे उनको लेकर अब ये साफ हो गया है कि वह पर्थ में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 17, 2024 17:45 IST, Updated : Nov 17, 2024 17:56 IST
Rohit Sharma
Image Source : AP ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे कप्तान रोहित शर्मा।

भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले लगातार एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं, जिसमें पहले जहां पर्थ में 22 नवंबर को खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट मैच से शुभमन गिल अंगूठे में फ्रैक्चर होने की वजह से बाहर हो गए थे तो वहीं अब टीम इंडिया के कप्तान को लेकर ये साफ हो गया है कि वह पर्थ टेस्ट मैच में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से स्क्वाड के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना नहीं हुए थे, लेकिन 15 नवंबर को जब उनके बेटे ने जन्म लिया तो ऐसी उम्मीद लगाई जाने लगी थी कि रोहित पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है।

पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे रोहित शर्मा

टीम इंडिया को जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच मुकाबला खेलना है तो वहीं दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा जो पिंक बॉल से होगा। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार रोहित अभी अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद परिवार के साथ समय बिताएंगे वहीं इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच से पहले स्क्वाड के साथ जुड़ेंगे। रोहित ने जहां बीसीसीआई को इस बारे में जानकारी दे दी है कि वह पर्थ टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं रोहित ने इस बात की जानकारी भी दे दी है कि पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले खेले जाने वाले एक 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लेंगे जो ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर ही खेला जाएगा।

जसप्रीत बुमराह संभालेंगे कप्तानी की जिम्मेदारी

रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जिनको इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान भी बनाया गया है वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगे। बुमराह ने अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाला है जब भारतीय टीम साल 2021-22 में एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला था जिसमें इस मैच से ठीक पहले रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित होने की वजह से नहीं खेल पाए थे और इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें

IPL के अगले 2 सीजन नहीं खेल पाएगा ये घातक तेज गेंदबाज, बोर्ड का फैसला बन गया खिलाड़ी के लिए मुसीबत

बुमराह नहीं इस गेंदबाज के खिलाफ खास प्लान बना रहे स्टीव स्मिथ, टेस्ट सीरीज से पहले कर दिया बड़ा खुलासा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement