Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC फाइनल में रोहित को बनाने हैं सिर्फ 27 रन, सचिन-सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड होगा चकनाचूर

WTC फाइनल में रोहित को बनाने हैं सिर्फ 27 रन, सचिन-सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड होगा चकनाचूर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड रहने वाला है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Jun 05, 2023 12:19 IST, Updated : Jun 05, 2023 12:19 IST
Rohit Sharma
Image Source : GETTY Rohit Sharma

WTC Final 2023: भारतीय क्रिकेट टीम लंदन के द ओवल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली है। ये मुकाबला 7 जून से शुरू हो रहा है। इस मैच में सभी नजरें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर रहेंगी। रोहित इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड भी चकनाचूर करने वाले हैं। 

रोहित के निशाने पर ये बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर सकते हैं। रोहित अगर इस मुकाबले में 27 रन बना लेते हैं तो वो भारतीय क्रिकेट इतिहास के ऐसे तीसरे ओपनर बन जाएंगे जिनके 13 हजार रन हो जाएंगे। रोहित के नाम ओपनिंग करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 12973 रन हैं।

सहवाग और सचिन ही कर पाए हैं ये कारनामा

भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपन करते हुए 13 हजार रन बनाने वाले सिर्फ दो ही बल्लेबाज हैं। ऐसा सिर्फ वीरेंद्र सहवाग और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ही कर पाए हैं। अब 13 हजार रन के बड़े आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज सिर्फ रोहित शर्मा बनने वाले हैं। सहवाग के नाम ओपनिंग करते हुए 15758 इंटरनेशनल रन हैं। वहीं सचिन ने ओपनिंग करते हुए 15335 रन बनाए हैं। रोहित के पास सचिन और सहवाग के क्लब में शामिल होने का एक सुनहरा मौका है। 

ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज:

15758 रन- वीरेंद्र सहवाग

15335 रन- सचिन तेंदुलकर
12973 रन- रोहित शर्मा
12258 रन- सुनील गावस्कर
10867 रन- शिखर धवन

गावस्कर और धवन का नाम भी लिस्ट में

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सुनील गावस्कर का नाम है। गावस्कर ने अपने करियर में ओपनिंग करते हुए 12258 रन बनाए थे। वहीं लिस्ट में पांचवां नाम शिखर धवन का है। धवन ने ओपनिंग करते हुए 10867 रन बनाए हैं। लेकिन 13 हजार के बड़े आंकड़े तक सिर्फ सहवाग और सचिन पहुंच पाए हैं। अब रोहित भी इस बड़े आंकड़े तक पहुंचने वाले हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement