Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित ने कोच द्रविड़ के साथ अपने तालमेल को लेकर की खुलकर बात, किए चौंकाने वाले खुलासे

रोहित ने कोच द्रविड़ के साथ अपने तालमेल को लेकर की खुलकर बात, किए चौंकाने वाले खुलासे

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ अपने तालमेल पर खुलकर बात की जिससे ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शानदार देखने को मिल रहा है।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: November 02, 2023 14:24 IST
Rohit Sharma And Rahul Dravid- India TV Hindi
Image Source : GETTY रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़

भारत का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक जिस तरह का प्रदर्शन मैदान पर देखने को मिला है, उसका सबसे बड़ा श्रेय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को दिया जा रहा। मेगा इवेंट में अब तक 6 मैच खेलने के बाद टीम इंडिया ने सभी को शानदार तरीके से अपने नाम किया। इसमें पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और गतविजेता इंग्लैंड के खिलाफ जीत भी शामिल है। सभी में भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को जीत हासिल करने का कोई भी मौका नहीं दिया। वहीं अब कप्तान रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की है।

मैंने उनकी कप्तानी में डेब्यू किया

रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स की तरफ से जारी किए गए वीडियो में राहुल द्रविड़ के साथ अपने तालमेल को लेकर कहा कि मैंने जब अपना डेब्यू किया था तो उस समय राहुल भाई हमारे कप्तान थे और इस वजह से उनके और मेरे बीच हमेशा एक अच्छा तालमेल देखने को मिला है। जब मैं चोटिल था तो उस समय एनसीए में मैने उनके साथ काफी समय बिताया और इस दौरान हमारे बीच खेल को लेकर काफी बातचीत भी हुई। जब उन्हें टीम का हेड कोच बनाया गया तो उस समय हम किस तरह टीम को लेकर आगे बढ़ना है उसमें हम दोनों की सोच एक जैसी थी।

अपने बयान में रोहित ने आगे कहा कि टीम को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए कोच और कप्तान की सोच एक जैसी होनी चाहिए। राहुल द्रविड़ इस खेल को काफी अच्छी तरह से समझते हैं और हम दोनों का यही मकसद है कि खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल बना रहे। मैंने और राहुल द्रविड़ ने सभी फॉर्मेट्स में अपनी बल्लेबाजी बदलने का फैसला लिया।

रोहित का दिखा बिल्कुल ही अलग अंदाज

वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा बिल्कुल ही अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं, जिसमें उन्होंने शुरुआती 10 ओवरों में ही विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाने का काम किया है, जिससे मध्यक्रम के बल्लेबाज बिन रनरेट के दबाव के साथ रन बना सके। वहीं जब इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी के दौरान टीम ने जल्दी विकेट गंवा दिए थे, तो उस समय उन्होंने संभलकर खेलते हुए 87 रनों की अहम पारी खेली थी। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ मैच में वह सिर्फ 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जाने की ये हैं संभावनाएं

ODI WC 2023 : साउथ अफ्रीका की ये है सबसे बड़ी ता​कत, टीम इंडिया बचके रहना!

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement