Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बतौर बल्लेबाज रोहित ने की विराट की जमकर तारीफ, जानिए क्या कहा

बतौर बल्लेबाज रोहित ने की विराट की जमकर तारीफ, जानिए क्या कहा

रोहित शर्मा का मानना है कि कप्तान को अपने प्रदर्शन से ही बोलना चाहिये वरना दूसरे खिलाड़ियों का सहारा बनकर उनके पीछे रहना चाहिये।

Reported by: Bhasha
Published : December 09, 2021 19:14 IST
Rohit Sharma speaks about Virat Kohli’s role as a batter
Image Source : GETTY Rohit Sharma speaks about Virat Kohli’s role as a batter

Highlights

  • टी20 टीम के कप्तान रोहित को विराट की जगह एक दिवसीय टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है
  • रोहित ने आईपीएल में पांच बार खिताब जीते हैं
  • रोहित ने कहा कि वह बता नहीं सकते कि पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंटों में कहां गलती हुई

भारत के सीमित ओवरों की टीम के नये कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि विराट कोहली के दर्जे के बल्लेबाज और नेतृत्व कौशल की भारतीय टीम को काफी जरूरत है। टी20 टीम के कप्तान रोहित को विराट की जगह एक दिवसीय टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है। उनका मानना है कि कप्तान का काम 20 प्रतिशत मैदान पर होता है और बाकी रणनीति में रहता है जिसमें वह चाहता है कि उसके खिलाड़ी आईसीसी के बड़े मुकाबलों की निर्णायक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बदतर के लिये भी तैयार रहें।

उन्होंने विराट कोहली के बारे में यूट्यूब पर 'बैकस्टेज विद बोरिया' कार्यक्रम में कहा, "उसके जैसा बल्लेबाज टीम को हमेशा चाहिये। टी20 प्रारूप में 50 से अधिक का औसत अवास्तविक और जबर्दस्त है। वह कई बार भारत को संकट से बाहर निकाल चुका है। कप्तान का काम यह सुनिश्चित करना होता है कि सही खिलाड़ी खेल रहे हैं। सही संयोजन है और कुछ तकनीकी बातों को ध्यान में रखना होता है।"

उनका मानना है कि कप्तान को अपने प्रदर्शन से ही बोलना चाहिये वरना दूसरे खिलाड़ियों का सहारा बनकर उनके पीछे रहना चाहिये। उन्होंने कहा, "कप्तान को खेलते समय आगे रहना चाहिये, वरना सबसे पीछे होना चाहिये। मैं ऐसा इसलिये कह रहा हूं क्योंकि वह पीछे रहकर बदलाव ला सकता है और यह सुनिश्चित कर सकता है कि वह सबके साथ है। इसलिये मैं कह रहा हूं कि उसे टीम का सबसे कम महत्वपूर्ण व्यक्ति होना चाहिये।"

उन्होंने कहा, "मेरा काम ज्यादा बाहर होगा। खिलाड़ियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपना और उम्मीद करना कि वे मैदान पर उन पर खरे उतरे। मैदान पर आपके पास तीन ही घंटे हैं जिनमें बहुत कुछ बदला नहीं जा सकता क्योंकि 11 खिलाड़ी खेल रहे हैं। मैदान पर बहुत बदलाव संभव नहीं हैं।"

रोहित ने आईपीएल में पांच बार खिताब जीते हैं लेकिन उनका कहना है कि टीम प्रबंधन ने मजबूत टीम तैयार की है और इस प्रदर्शन में उनकी भूमिका कम है। उन्होंने कहा कि वह बता नहीं सकते कि पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंटों (2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 विश्व कप सेमीफाइनल और इस साल टी20 विश्व कप) में गलती कहां हुई।

भारतीय महिला हॉकी टीम का एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में अभियान खत्म, जानिए वजह

उन्होंने कहा, "हम शुरूआत चरण में हार गए। मैं चाहता हूं कि हम तीन विकेट पर दस रन जैसे हालात के लिये भी तैयार रहें। उसके बाद के बल्लेबाजों को तैयार रहना चाहिये। यही कहीं नहीं लिखा है कि तीन विकेट 10 रन पर गंवाने के बाद हम 190 रन नहीं बना सकते।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement