Thursday, April 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड से मुकाबले से पहले टीम इंडिया टेंशन में, रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर सस्पेंस

न्यूजीलैंड से मुकाबले से पहले टीम इंडिया टेंशन में, रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर सस्पेंस

भारत और न्यूजीलैंड बीच दो मार्च को मुकाबला खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के तहत होने वाला ये मैच को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर होगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 27, 2025 14:38 IST, Updated : Feb 27, 2025 15:28 IST
rohit sharma
Image Source : PTI रोहित शर्मा

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में तो पहुंच चुकी है, लेकिन इससे पहले उसे न्यूजीलैंड से अपना आखिरी लीग मैच खेलना है। हालांकि इस बीच टीम के​ लिए कुछ अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल को लेकर सस्पेंस है। मैच में अभी दो दिन का वक्त है, उम्मीद की जा रही है कि तब तक सब कुछ ठीक हो जाएगा। 

रोहित शर्मा ने नहीं की नेट प्रैक्टिस

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी लीग मैच 2 मार्च यानी रविवार को खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयारी कर रही हैं। बुधवार को भी टीम ने दुबई में नेट प्रैक्टिस की, लेकिन इसमें कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल नजर नहीं आए। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया ने आईसीसी अकादमी में पहले दिन की रोशनी में अभ्यास किया और इसके बाद लाइट्स में अपनी अपनी तैयारियों को अंजाम दिया। लेकिन इस दौरान शुभमन गिल मैदान से दूर रहे। रोहित शर्मा की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान ही उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट की समस्या आई थी, जिससे वे धीरे धीरे उबर रहे हैं। लेकिन ये अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। 

 रोहित शर्मा मैच से पहले बरत रहे हैं सावधानी

रोहित शर्मा हालांकि टीम के साथ रहे, वे अपने साथी खिलाड़ियों की बल्लेबाजी और गेंदबाज देख रहे थे, लेकिन खुद मैदान में उतरने से कतराते हुए दिखाई दिए। माना जा रहा है कि ऐसा सावधानी के तहत किया जा रहा है, ताकि उनकी चोट और भी ज्यादा गहरा न जाए। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी तो नहीं खेली, लेकिन टीम को उन्होंने एक तेज शुरुआत जरूर दे दी थी, जिस पर आगे चलकर टीम ने जीत भी दर्ज की। भारत को जहां अपना अगला मैच 2 मार्च को खेलना है, उसके दो ही दिन बाद यानी चार मार्च को सेमीफाइनल भी खेलना है। 

शुभमन गिल भी स्वस्थ नहीं 

इसके बाद बात अगर शुभमन गिल की करें तो बताया जाता है कि वे पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं। हालांकि उनको लेकर टेंशन की कोई बात नहीं है, क्योंकि अगर उनका हल्का सा स्वाथ्य गड़बड़ है तो वे दो दिन के भीतर ठीक भी हो जाएंगे। इस बीच ये भी हो सकता है कि रोहित और शुभमन गिल में से कोई ए​क बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच ना खेले, क्योंकि इस मैच का कोई महत्व नहीं है, लेकिन चार मार्च को होने वाला सेमीफाइनल बड़ा मुकाबला होगा। इसमें सभी का पूरी तरह से फिट रहना बहुत जरूरी होगा। 

यह भी पढ़ें 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में किससे होगा टीम इंडिया का मुकाबला! पेचीदा हो गए हैं समीकरण

अंग्रेजों की ऐसी दुर्दशा कभी नहीं हुई, चैंपियंस ट्रॉफी में इस गेंदबाज ने किया चारोखाने चित्त

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement