Rohit Sharma: रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह तीन मैचों की पांच पारियों में महज 31 रन ही बना सके। पहले टेस्ट मैच में अपने बेटे के जन्म की वजह से नहीं खेले थे। जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने पांचवें टेस्ट मुकाबले से खुद को बाहर कर लिया था। इरफान पठान और रवि शास्त्री जैसे प्लेयर्स ने उनके टीम में बने रहने को लेकर भी सवाल उठाए थे। इस बात पर भी जोर दिया गया कि रोहित घरेलू क्रिकेट में खेले। अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
मुंबई रणजी टीम के साथ ट्रेनिंग कर सकते हैं रोहित
ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद बीसीसीआई के अधिकारियों ने कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ समीक्षा बैठक की थी। रोहित भी इस मीटिंग का हिस्सा थे। अब रोहित ने मुंबई रणजी टीम के साथ ट्रेनिंग में रुचि व्यक्त की है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि उन्होंने मुख्य कोच ओंकार सलावी से संपर्क किया है और पूछताछ की है कि वे अगले रणजी मैच के लिए कब ट्रेनिंग लेंगे, जो अभी 10 दिन दूर है। रोहित मुंबई में ही मंगलवार को एक प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं।
मुंबई के लिए आखिरी बार साल 2015 में खेला था मैच
23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी फिर से शुरू होने पर मुंबई की टीम जम्मू-कश्मीर से खेलेगी और जहां तक नॉकआउट में आगे बढ़ने की बात है तो यह मैच अहम है। अब ये देखने वाली बात होगी कि रोहित शर्मा सिर्फ ट्रेनिंग सेशन में ही हिस्सा लेते हैं या मुंबई की टीम से रणजी ट्रॉफी में हिस्सा भी लेते हैं। उन्होंने आखिरी बार मुंबई के लिए 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था।
टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके हैं 12 शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए थे और अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट में साल 2013 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 67 टेस्ट मुकाबलों में कुल 4301 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
गुजरात टाइटंस से जुड़ने के लिए इस प्लेयर ने छोड़ा रणजी टीम का साथ, कर दी बड़ी गलती; अब क्या होगा?
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टेंशन में आए टीम इंडिया के सेलेक्टर्स, ये खिलाड़ी कर सकते हैं कन्फ्यूज