Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से रहेंगे बाहर, प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी की होगी वापसी

IND vs AUS: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से रहेंगे बाहर, प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी की होगी वापसी

IND vs AUS: रोहित शर्मा का कप्तान और एक बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया का मौजूदा दौरा बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है, जिसमें एक तरफ जहां टीम का बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखन को मिला तो वहीं रोहित भी बल्ले से कुख खास करते हुए नहीं दिखाई दिए। ऐसे में अब सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से वह बाहर रहेंगे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 02, 2025 16:51 IST, Updated : Jan 02, 2025 17:13 IST
Rohit Sharma
Image Source : GETTY रोहित शर्मा: सिडनी टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से रहेंगे बाहर।

IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम को 3 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव दिखना तय है, जिसमें रोहित शर्मा इस मैच से बाहर रह सकते हैं, जिसमें उनकी जगह पर टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी एकबार फिर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संभालते हुए नजर आएंगे। बुमराह की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में जो पर्थ के स्टेडियम में खेला गया था उसे उन्होंने 295 रनों से अपने नाम किया था, वहीं इसके बाद रोहित शर्मा ने दूसरे मैच से कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी जिसमें उसके बाद खेले गए तीन मुकाबलों में से टीम इंडिया को 2 में जहां हार का सामना करना पड़ा तो वहीं एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था।

रोहित ने अपने फैसले की जानकारी हेड कोच और टीम मैनेजमेंट को दी

सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर रहने का फैसला खुद लिया है, जिसमें इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इसकी जानकारी टीम मैनेजमेंट और हेड कोच के अलावा मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को भी दे दी है और रोहित के इस फैसले को उन्होंने मान भी लिया है। इससे अब ये भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित ने अपने टेस्ट का आखिरी मुकाबला भी खेल लिया है जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर था क्योंकि टीम इंडिया जिसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल दिख रहा है उसे अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेलनी है जो जून से लेकर अगस्त महीने तक खेली जाएगी। ऐसे में भविष्य की टीम को देखते हुए रोहित की फिर टेस्ट टीम में वापसी होना मुश्किल है।

शुभमन गिल की प्लेइंग 11 में वापसी तय

रोहित शर्मा जहां सिडनी टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 से बाहर रहेंगे तो वहीं उनकी जगह पर शुभमन गिल की वापसी तय मानी जा रही है जो मेलबर्न टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। ऐसे में ओपनिंग में एकबार फिर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जहां जोड़ी देखने को मिलेगी तो वहीं नंबर-3 पर गिल जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा भारतीय टीम में एक और बदलाव जो पक्का है उसमें अनफिट गेंदबाज आकाश दीप की जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिल सकती है।

ये भी पढ़ें

बांग्लादेशी गेंदबाज का नए साल में बड़ा कमाल, T20 क्रिकेट इतिहास आया तीसरा सबसे शानदार स्पेल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच आई चौंकाने वाली खबर, दिग्गज खिलाड़ी फिर बनेगा कप्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement