Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हिटमैन रोहित शर्मा ने एक ही मैच में रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, इस मामले में कोहली-बाबर को भी छोड़ दिया पीछे

हिटमैन रोहित शर्मा ने एक ही मैच में रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, इस मामले में कोहली-बाबर को भी छोड़ दिया पीछे

IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार फॉर्म के साथ शुरुआत की है, जिसमें आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में उनके बल्ले से 52 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। वहीं अपनी इस इनिंग के दम पर रोहित ने कई नए कीर्तिमान भी बना दिए।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: June 06, 2024 8:28 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज टीम ने जीत के साथ किया है। आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में जहां पहले गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला तो वहीं इसके बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ टीम को एक आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। इस मुकाबले में हिटमैन रोहित शर्मा के बल्ले से 37 गेंदों में 52 रनों की पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने 4 चौके और तीन छक्के भी लगाए। इसी के साथ रोहित ने एक ही मुकाबले में कई नए कीर्तिमान भी बना दिए, जिसमें वह अब टी20 इंटरनेशनल में जहां अपने 4000 रन पूरे करने में कामयाब हुए तो इस आंकड़े को छूने के लिए उन्होंने सबसे कम गेंदों का सामना किया।

रोहित ने बतौर भारतीय कप्तान हासिल किया खास मुकाम

रोहित शर्मा आयरलैंड के खिलाफ मैच में 52 रनों की पारी खेलने के बाद जब रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे तब तक उनके बल्ले से कई बड़े रिकॉर्ड्स टूट चुके थे। रोहित जहां इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 600 सिक्स लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, तो वहीं भारतीय कप्तान के तौर पर टी20 में ये उनकी 42वीं जीत है, जिसमें उन्होंने एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है। इस मैच में रोहित ने अपने टी20 इंटरनेशनल में 4000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया, जिसमें वह सबसे कम गेंदों में यहां तक पहुंचे हैं और उन्होंने इस मामले विराट कोहली और बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने अपने चार हजार रन पूरे करने के लिए जहां 2860 गेंदों का सामना किया तो वहीं विराट कोहली ने 2900 जबकि बाबर आजम ने 3079 गेंदें खेली थी। वहीं रोहित बतौर खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहते हुए 300वीं जीत है, जिसमें वह विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बाद इस मामले में तीसरे खिलाड़ी बने हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में पूरे किए 1000 रन

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित शर्मा अब तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 1000 रनों का आंकड़ा पार किया है। रोहित से पहले विराट कोहली और महेला जयवर्धने ने ही ये कारनामा किया था। वहीं रोहित अब टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 14वीं बार ये कारनामा देखने को मिला है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके 10 बार 50 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

इस मामले में बने पहले भारतीय कप्तान

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने रनों का पीछा करते हुए फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेली है। वहीं आईसीसी के लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट के इतिहास में रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिनके नाम 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।

ये भी पढ़ें

IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

आईसीसी टी20 रैंकिंग में भयंकर बदलाव, इस खिलाड़ी ने लगाई इतनी लंबी छलांग

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement