Rohit Sharma Statement: रोहित शर्मा की कप्तानी संभालने के साथ भारतीय टीम को फिर से हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें पर्थ टेस्ट मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने खेला था और उसे 295 रनों से अपने नाम किया था। वहीं रोहित ने दूसरे टेस्ट मैच से फिर कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाल लिया था लेकिन टीम को उनके नेतृत्व में टेस्ट में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। वहीं रोहित ने एडिलेड टेस्ट मैच में हार के बाद दिए अपने बयान से भी सभी को चौंका दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिंक बॉल टेस्ट मैच को 10 विकेट से ना सिर्फ अपने नाम किया बल्कि सीरीज को भी अब 1-1 की बराबरी पर ला दिया है।
हमारे लिए ये हफ्ता काफी निराशाजनक रहा
रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट मैच में हार के बाद ब्रॉडकास्टर को दिए अपने बयान में कहा कि ये हफ्ता हमारे लिए काफी निराशाजनक रहा है, हम इस मैच में बिल्कुल भी अच्छा नहीं खेले और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हमसे काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच में एक समय हमें वापसी का मौका भी मिला था लेकिन हमने उस मौके को गंवा दिया और इस वजह से हमें इस तरह की हार का सामना करना पड़ा है। हमने पर्थ में जो किया था वह काफी स्पेशल था और ऐसा ही हम इस मुकाबले में भी करना चाहते थे, लेकिन हर टेस्ट मैच में एक अलग तरह की चुनौती का सामना करना पड़ता है। हमें पता था कि पिंक बॉल से खेलना आसान नहीं होगा।
हम अब गाबा टेस्ट में बेहतर करने की कोशिश करेंगे जिसकी तैयारी के लिए हमारे पास अधिक समय नहीं है। हमें जाकर देखना होगा कि पर्थ टेस्ट में हमने क्या बेहतर किया था। ब्रिस्बेन में हमने पिछली बार काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और वहां की काफी अच्छी यादें भी हैं। हमें देखना होगा इस बार किस तरह की चुनौतियां हैं और किस तरह हमें बेहतर प्रदर्शन करना है।
टीम इंडिया ने गंवाई WTC में नंबर-1 की पोजीशन
टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट मैच में हार के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर-1 की पोजीशन को गंवा दिया है, जिसमें अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 60.71 पीसीटी के साथ काबिज हो गई है, तो वहीं दूसरे नंबर पर 59.26 पीसीटी के साथ साउथ अफ्रीका जबकि तीसरे नंबर पर अब टीम इंडिया 57.29 पीसीटी के साथ है। भारतीय टीम के लिए अब यहां से फाइनल मुकाबले में पहुंचने की डगर काफी कठिन हो गई है।
ये भी पढ़ें
WTC Points Table में टीम इंडिया को भयंकर नुकसान, एक झटके में गंवाया सिंहासन, सीधे इस नंबर पर खिसकी