Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'मैं उसे कल डिनर पर...'; रोहित ने अक्षर की हैट्रिक मिस होने पर क्या कहा?

'मैं उसे कल डिनर पर...'; रोहित ने अक्षर की हैट्रिक मिस होने पर क्या कहा?

IND vs BAN: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की काफी शानदार शुरुआत करते हुए ग्रुप-ए के अपने पहले मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल हैट्रिक लेने से उस समय चूक गए जब कप्तान रोहित ने स्लिप में कैच छोड़ दिया। रोहित ने जीत के बाद इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 21, 2025 7:14 IST, Updated : Feb 21, 2025 7:16 IST
Rohit Sharma
Image Source : AP रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान का शानदार आगाज करने के साथ बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप-ए में खेले गए मुकाबले को 6 विकेट से जीता। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 20 फरवरी को हुए इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर्स में 228 रन बनाए थे, जिसे टीम इंडिया ने शुभमन गिल के बेहतरीन शतक के दम पर 46.3 ओवर्स में अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी का जहां कमाल देखने को मिला तो वहीं अक्षर पटेल भी अपनी स्पिन गेंदबाजी का जादू दिखाने में कामयाब रहे। हालांकि वह हैट्रिक लेने से जरूर चूक गए जब कप्तान रोहित ने स्लिप में आसान सा कैच छोड़ दिया। मुकाबले में जीत के बाद रोहित ने इसपर अपना बयान देने के साथ गिल की पारी की उन्होंने तारीफ भी की।

मुझे उस कैच को पकड़ना चाहिए था

बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से एकतरफा जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की गेंद पर छोड़े गए उस कैच को लेकर कहा कि मुझे लगा कि मैच के दौरान छोड़े गए कैच के बारे में आप बात करेंगे, लेकिन गिल ने यहां जिस तरीके से बल्लेबाजी की वह काफी शानदार थी। अक्षर को तो कल मैं डिनर पर लेकर जाऊंगा। वो काफी आसान कैच था जिस तरह का स्तर मैंने खुद के लिए बनाया है मुझे उस कैच को पकड़ना चाहिए था। मैं शमी के प्रदर्शन से काफी खुश हूं क्योंकि उनका इंतजार हम सभी पिछले काफी समय से कर रहे थे और हमें उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी।

पिच को लेकर रोहित ने कही ये बात

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इस मुकाबले की पिच को लेकर भी रोहित ने कहा कि आप सिर्फ एक मैच को ध्यान में रखते हुए ये नहीं कह सकते कि पिच धीमी है। आप हालात के अनुसार खुद को ढालते हैं और उसी अनुसार अपनी प्लानिंग भी करते हैं। हमने एक टीम के तौर पर यहां की परिस्थितियों का काफी बेहतर तरीके से आकलन किया क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में आप पर हर मैच में दबाव जरूर रहेगा। बता दें कि टीम इंडिया को अब अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान की टीम के खिलाफ दुबई के इसी मैदान पर खेलना है।

ये भी पढ़ें

शुभमन गिल ने एक झटके में ध्वस्त किया शिखर धवन का महारिकॉर्ड, ODI में कर दिया अद्भुत कारनामा

मोहम्मद शमी ने तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, ODI क्रिकेट में दुनियाभर के सभी बॉलर्स से निकले आगे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement