Wednesday, November 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप में अब तक क्यों नहीं हुआ भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल, रोहित शर्मा का जवाब ये रहा

एशिया कप में अब तक क्यों नहीं हुआ भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल, रोहित शर्मा का जवाब ये रहा

Rohit Sharma PC IND vs PAK Asia Cup Match : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की और खुलकर अपनी बात रखी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: September 01, 2023 17:58 IST
Rohit Sharma - India TV Hindi
Image Source : GETTY Rohit Sharma

Rohit Sharma PC IND vs PAK Asia Cup Match : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला अब दिन नहीं, बल्कि कुछ ही घंटे की दूरी पर है। इन दोनों टीमों के बीच वैसे तो पिछले कुछ साल में कई मैच हुए हैं, लेकिन वनडे में साल 2019 के बाद से अ​ब मैच होने जा रहा है। अब तक एशिया कप में वनडे फॉर्मेट पर 13 सीजन हो चुके हैं। इसमें से छह बार टीम इंडिया चैंपियन बनी है और दो बार खिताब पर पाकिस्तान ने कब्जा किया है, लेकिन आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि अब तक एक भी बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल नहीं खेला गया है। इस महामुकाबले से जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया तो उनका जवाब आपको जरूर सुनना चाहिए कि उन्होंने क्या कहा। 

रोहित शर्मा ने भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच में कही ये बात 

एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मीडिया से रूबरू हुए और जब उनसे ये सवाल किया गया कि अब तक एशिया कप ​के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच क्यों नहीं हुआ, इस पर रोहित शर्मा ने बड़ा सीधा साधा सा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि इस बार हो जाए। इस बात की उम्मीद तो भारत और पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस लगाए बैठे है कि इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम तीन मुकाबले हो जाएं तो बात ही क्या है। अभी तक ये तो तय सा नजर आ रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मुकाबले हो जाएंगे। एक तो लीग मैच होना ही है और इसके बाद पूरी संभावना है कि सुपर 4 में दस सितंबर को भी इन दोनों टीमों के बीच एक और बार टक्कर हो सकती है। क्योंकि इस ग्रुप में तीसरी टीम नेपाल की है, जो पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है, इसलिए उससे उम्मीद करना बेमानी होगी कि ये टीम भारत को हराकर सुपर 4 में चली जाएगी। यानी दो मैच पक्के और अगर फाइनल में भी भारत और पाकिस्तान की टीमें पहुंचती हैं तो फिर तीन मैच की रूपरेखा तैयार हो जाएगी। हालांकि फाइनल के बारे में अभी से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। 

टीम इंडिया ने पांच बार श्रीलंका और एक बार ​बांग्लादेश को हराकर जीता है फाइनल मुकाबला 
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वनडे एशिया कप की ट्रॉफी पर जो छह बार कब्जा किया है, उसमें से पांच बार श्रीलंका को फाइनल में हराया है और एक बार बांग्लादेश को पटकनी दी है। साल 1984 में भारत ने पहली बार खिताब जीता था, तब श्रीलंका को हराया था। इसके बाद साल 1988, 1991, 1995, 2010 में भी श्रीलंका को हराकर ही ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं साल 2018 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया था। वहीं पाकिस्तान की बात की जाए तो उसने साल 2000 में श्रीलंका को हराकर और साल 2012 में बांग्लादेश को हराकर एशिया कप जीता था। टीम इंडिया अब तक तीन बार फाइनल में हारी भी है और हर बार श्रीलंका ने ही भारतीय टीम को हराया है। साल 1997, 2004 और 2008 में श्रीलंका ने भारतीय टीम को खिताब पर कब्जा करने से रोक दिया था। सारे क्रिकेट फैंस की नजर अब इसी बात पर है कि दो और दस सितंबर को होने वाले संभावित मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच कैसी टक्कर होती है और क्या इस बार फाइनल में भी इन दोनों टीमों के बीच टक्कर होती है। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

बाबर आजम और फखर जमां का सबसे बड़ा दुश्मन है ये खिलाड़ी, मौका मिला तो होगा गदर

Asia Cup 2023 Points Table : पाकिस्तान और श्रीलंका ने जीता एक एक मैच, लेकिन कौन निकला सबसे आगे

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement