IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ने वाली है। इस मैच में लंबे समय से बाद एक बदली हुई टीम इंडिया फैंस को देखने को मिलेगी। इसी बीच पहले टेस्ट से ठीक पहले कप्तान रोहित ने भारत की प्लेइंग 11 को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है। वहीं रोहित ने ये भी साफ कर दिया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उनके साथ ओपनिंग करने के लिए एक नया बल्लेबाज उतरेगा।
टीम इंडिया को मिलेगा नया ओपनर
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले कप्तान रोहित ने खुलासा किया कि उनके साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी युवा यशस्वी जायसवाल संभालेंगे। पहले उम्मीद की जा रही थि कि जायसवाल चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन अब साफ हो गया है कि ये खिलाड़ी कप्तान रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेगा। वहीं नंबर तीन की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभालेंगे। गिल अबतक रोहित के साथ टेस्ट में ओपनिंग करते थे।
शानदार रहा है जायसवाल का रिकॉर्ड
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जायसवाल का प्रदर्शन कमाल का रहा है। हाल ही में ईरानी ट्रॉफी के दौरान मध्यप्रदेश के खिलाफ रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए जायसवाल ने 213 और 144 रनों की शानदार पारियां खेली थीं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए जायसवाल इंग्लैंड भी टीम इंडिया के साथ बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी गए थे। आईपीएल में भी इस साल जायसवाल ने 625 रन बनाए थे।
दो स्पिनर्स उतारने का भी प्लान
इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में दो स्पिनर्स के साथ उतरेगी। ऐसे में एक बार फिर से रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी भारत के लिए खेलती हुई नजर आ सकती है। वहीं तीन तेज गेंदबाज टीम में शामिल किया जा सकते हैं।