Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा का टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ है चौंकाने वाला रिकॉर्ड, तीन पारियों में बना सके सिर्फ इतने रन

रोहित शर्मा का टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ है चौंकाने वाला रिकॉर्ड, तीन पारियों में बना सके सिर्फ इतने रन

IND vs BAN: भारतीय टीम को 19 सितंबर से घर पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें सभी की नजरें कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर भी रहने वाली हैं। अब तक इस फॉर्मेट में रोहित का बांग्लादेश के खिलाफ बेहद ही खराब रिकॉर्ड देखने को मिला है।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: August 16, 2024 14:11 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का है बेहद खराब रिकॉर्ड।

भारतीय टीम के खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खत्म होने के बाद लगभग 40 दिनों का लंबा आराम मिला है। अब टीम इंडिया 19 सितंबर से एक्शन में दिखाई देगी जिसमें उसे घर पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में अभी भारतीय टीम नंबर-1 की पोजीशन पर बरकरार है और उसे फाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस सीरीज में शत-प्रतिशत अंक हासिल करने की कोशिश करनी होगी। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं क्योंकि अगले 4-5 महीने में कुल 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में कप्तान रोहित का फॉर्म में रहना टीम इंडिया के लिए काफी अहम है।

बांग्लादेश के खिलाफ नहीं है अब तक अच्छा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा का पिछले कुछ सालों में टेस्ट फॉर्मेट में बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उनके आंकड़े बेहद ही चौंकाने वाले रहे हैं। रोहित ने अब तक टेस्ट फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ कुल 3 मैच खेले हैं जिसमें वह तीन पारियों में 11 के औसत से सिर्फ 33 रन ही बना पाने में कामयाब हो सके हैं। रोहित ने टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 21 रनों की सर्वाधिक पारी खेली है। अब तक टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा कुल 7 टीमों के खिलाफ खेल चुके हैं जिसमें सिर्फ बांग्लादेश ही इकलौती ऐसी टीम है जिसके खिलाफ उनके बल्ले से ना कोई अर्धशतक या फिर शतकीय पारी देखने को मिली है।

घर पर रोहित का टेस्ट में है बेहतरीन रिकॉर्ड

टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कप्तान रोहित शर्मा का घर पर यदि बल्लेबाजी फॉर्म देखा जाए तो वह काफी शानदार रहा है। रोहित ने अब तक 29 टेस्ट मैचों की 45 पारियों में 61.59 के औसत से 2402 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इस दौरान रोहित 6 बार नाबाद पवेलियन भी लौटे हैं।

ये भी पढ़ें

विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, रिकी पोंटिंग की नजर में ये खिलाड़ी तोड़ेगा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड

पीएम मोदी ने की विनेश फोगाट की तारीफ, कहा - पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement