Highlights
- रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था आखिरी वनडे
- वनडे सीरीज के बाद लिया था ब्रेक
- वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन थे भारतीय कप्तान
Rohit Sharma Practice VIDEO: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। दोनों टीमें त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम में पहला मैच खेलेंगी। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था और वह आगे भी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा। वहीं वेस्टइंडीज की टीम अपने पसंदीदा फॉर्मेट यानी टी20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ पलटवार करने की कोशिश करेगी।
वनडे सीरीज से बाहर रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम के साथ जुड़ चुके हैं। उन्हें इंग्लैंड सीरीज के बाद अन्य सीनियर क्रिकेटरों के साथ आराम दिया गया था। लेकिन रोहित अब एक बार फिर से बल्ला थाम चुके हैं। उन्होंने पहले टी20 मैच के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहाया और खुलकर शॉट्स खेले। रोहित ने प्रैक्टिस के दौरान अपने पसंदीदा पुल शॉट भी लगाए और अच्छी लय में नजर आए।
बीसीसीआई की तरफ से जारी वीडियो में रोहित पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखे। वहीं उन्होंने टी20 सीरीज और पहले मैच को लेकर भी अपनी बात रखी। रोहित ने अपने ब्रेक के बारे में बात करते हुए कहा कि खुद को समय देना और फ्रेश रखना हमेशा अच्छा रहता है। इसलिए मैं वापसी को लेकर काफी उत्सुक हूं और सीरीज के शुरू होने के लिए उत्साहित भी हूं।
उन्होंने सीरीज को चुनौतिपूर्ण बताते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि वेस्टइंडीज इस फॉर्मेट में कितनी खतरनाक रहती है। इसलिए यह आसान नहीं होने वाला है। लेकिन हां, हमारे लड़के भी इसके लिए तैयार हैं और हम कोशिश करेंगे कि इस सीरीज से जुड़े अपने लक्ष्य को हासिल करें।
भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह