Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पिच पर दिया बड़ा बयान, कहा सोचिए हमारी हालत...

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पिच पर दिया बड़ा बयान, कहा सोचिए हमारी हालत...

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले न्यूयॉर्क की पिच पर एक बड़ा बयान दिया है। यह मुकाबला 09 जून को खेला जाना है।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: June 08, 2024 23:03 IST
IND vs PAK, Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत-पाकिस्तान मैच से पहले रोहित शर्मा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मैच का आयोजन न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। 09 जून को खेला जाने वाले इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। वहीं अमेरिका के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान की टीम जीत के ट्रैक पर लौटने की कोशिश करेगी। इस मुकाबले से पहले न्यूयॉर्क की पिच को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। दरअसल यहां पर बल्लेबाजों के लिए रन बना पाना काफी मुश्किल हो रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी पिच को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।

रोहित शर्मा ने क्या कहा?

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिच को लेकर कहा कि उन्होंने खुद पिच क्यूरेटर से बात की थी, जिन्हें खुद भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि मैच के दिन ड्रॉप-इन पिच कैसा व्यवहार करेगी। रोहित शर्मा ने न्यूयॉर्क में मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमें नहीं पता कि हम किस पिच पर खेलेंगे। हमने क्यूरेटर से बात की और वे खुद भी उलझन में थे कि कौन सी पिच कैसी होगी। जरा सोचिए कि हमरी हालत क्या होंगे, क्योंकि हम ऐसे देश से आते हैं जहां हम ड्रॉप-इन पिचों से बहुत परिचित नहीं हैं। 

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि न्यूयॉर्क की इस पिच पर आपको ऐसा नहीं लगता कि आप खुलकर खेल सकते हैं या अपने बल्ले को उस तरह घुमा सकते हैं, जैसा आप अन्य जगहों पर करते हैं। इसलिए, आपको सावधान रहना होगा। मैं यहीं सोचता हूं। मैं अपने अनुभव का उपयोग करके खेलना चाहता हूं।

न्यूयॉर्क पिच पर आईसीसी ने दिया था बड़ा बयान

रोहित शर्मा के बयान से पहले आईसीसी ने भी पिच को लेकर सफाई दी थी। आईसीसी ने इस बड़े मुकाबले से पहले एक बयान जारी कर कहा था कि हम मानते हैं कि इस स्टेडियम की पिच उस तरह नहीं खेली जैसा हम सभी चाहते थे। विश्व स्तरीय ग्राउंड टीम पिछले मैच की समाप्ति के बाद से लगातार कड़ी मेहनत कर रही है ताकि बचे हुए मैचों के लिए बेहतर पिच उपलब्ध कराई जा सके। ऐसे में माना जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पिच में बदलाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें

डॉक्टरों के मना करने के बावजूद मैदान पर खेलने पहुंच गए थे ऋषभ पंत, आप की अदालत में सुनाया दिलचस्प किस्सा

'पाकिस्तान के खिलाफ हमें बस जीतना है', 'आप की अदालत' में स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत का बड़ा बयान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement