Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC हारते ही 50 ओवर वर्ल्ड कप पर आ गए रोहित, फैंस को पसंद नहीं आएगी कप्तान की ये बात!

WTC हारते ही 50 ओवर वर्ल्ड कप पर आ गए रोहित, फैंस को पसंद नहीं आएगी कप्तान की ये बात!

WTC फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अब 50 ओवर वर्ल्ड कप को लेकर बयान दिया है।

Written By: Deepesh Sharma
Published on: June 11, 2023 23:02 IST
Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : AP Rohit Sharma

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 209 रनों से हरा दिया। इस मैच में चौथी पारी में टीम इंडिया को 444 रन बनाते थे, लेकिन भारतीय टीम सिर्फ 270 रन पर ऑलआउट हो गई और 10 साल बाद भी टीम इंडिया फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही। इस मैच के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा ने 50 ओवर वर्ल्ड कप लेकर बड़ा बयान दिया है।   

50 ओवर वर्ल्ड कप पर रोहित की नजर

आईसीसी फाइनल में एक और नाकामी के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अलग तरीके से सोचकर रणनीति बनानी होगी। पिछले 10 साल में आईसीसी टूर्नामेंटों में नॉकआउट चरण में पहुंचने के बावजूद खिताब नहीं जीत पाने का दुख भारतीय टीम को भी है। भारत ने आखिरी वर्ल्ड कप 12 साल पहले जीता था और इस बार भी भारत में हो रहे टूर्नामेंट में अपेक्षाओं का भारी दबाव रहेगा। 

वर्ल्ड कप अलग तरह से खेलने की कोशिश करेंगे

रोहित ने कहा कि अक्टूबर में जब विश्व कप होगा तो हम अलग तरह से खेलने की कोशिश करेंगे। हम लोगों को आजादी देंगे और यह नहीं सोचेंगे कि अमुक मैच जीतना है। उन्होंने कहा कि हम यह सोचते रहे हैं कि यह मैच महत्वपूर्ण है, यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है और चीजें अनुकूल हो नहीं पा रही हैं। अब हमें अलग तरह से सोचना और रणनीति बनानी होगी। हमारा संदेश और फोकस कुछ अलग करने पर होना चाहिए। रोहित ने कहा कि टीम को भारत में विश्व कप के दौरान बनने वाली हाइप से निपटना होगा। उन्होंने कहा कि हमने लड़कों से खुलकर खेलने के लिए कहा है। यह सीधा संदेश है। टेस्ट क्रिकेट हो, टी20 या वनडे, हम दबाव में खेलना नहीं चाहते। 

रोहित ने कहा कि हमने इतने आईसीसी टूर्नामेंट खेले लेकिन जीत नहीं सके। हमारा प्रयास अलग तरह से खेलने का रहेगा। डब्ल्यूटीसी चक्र पूरा होने के बाद टीम में बदलाव की बातें होने लगेंगी। कई खिलाड़ी 30 पार हो चुके हैं और अगले चक्र में कुछ कठिन फैसले लेने होंगे। अगले चक्र के लिए टीम तैयार करने के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा कि किसी भी टूर्नामेंट में आप यही सोचते हैं कि अच्छा कैसे कर सकेंगे। अभी यह मैच खत्म हुआ है और हमने अभी भविष्य के बारे में नहीं सोचा है। बातें होंगी लेकिन हमे देखना है कि क्या जरूरत है और टीम के लिए क्या सही है। 

खिलाड़ियों के फॉर्म पर दिया ये बयान

रोहित, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल दोनों पारियों में नहीं चल सके । इस बारे में कप्तान ने कहा कि हम दो फाइनल खेल चुके हैं। उन्हें यह नहीं सिखाया जा सकता कि बल्लेबाजी कैसे करनी है। यह खुद को तैयार करने और रणनीति पर अमल करने की बात है। हमारे सीनियर बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर हम पिछली बार यहां अच्छा कर सके थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement