Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहली ही गेंद पर किया ब्लंडर, रोहित शर्मा आउट होते-होते बचे

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहली ही गेंद पर किया ब्लंडर, रोहित शर्मा आउट होते-होते बचे

IND vs AUS : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया इंदौर तीसरे टेस्ट की पहली ही गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आउट होते होते बचे, इसके बाद चौथी गेंद पर फिर से स्टीव स्मिथ ने गलती कर दी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: March 01, 2023 10:13 IST
Rohit Sharma - India TV Hindi
Image Source : TWITTER Rohit Sharma

Rohit Sharma survives twice on the first three balls of the Indore Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। सीरीज में पहली बार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस बीच पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ निभा रहे हैं। लेकिन इस मैच की पहली ही गेंद पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक बहुत बड़ा ब्लंडर कर दिया। ये भूल या कहें की ​गलती पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारी पड़ सकती है। सीरीज में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए और पहला विकेट पहली ही गेंद पर करीब ​करीब दिला भी दिया था। लेकिन स्टीव स्मिथ इतनी हिम्मत नहीं दिखा सके कि वे डीआरएस की मांग करते। ये सिलसिला पहली गेंद से शुरू हुआ और चौथी गेंद तक चला। ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के जख्मों पर हल्का सा न​मक भी छिड़क दिया। 

मैच की पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क ने कर दिया था रोहित शर्मा को आउट, डीआरएस नहीं लिया स्टीव स्मिथ ने 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ने ओपनिंग की। पहली गेंद लेकर आए मिचेल स्टार्क और सामने थे कप्तान रोहित शर्मा। पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क को स्विंग मिली और गेंद ने रोहित शर्मा के बल्ले का बाहरी ​किनारा लिया और गेंद सीधी विकेट विकेट कीपर एलेक्स कैरी ने कैच भी कर लिया। लेकिन अंपायर ने इस नॉटआउट दिया। हालांकि मैच के दौरान ही लग रहा था कि कुछ आवाज जरूर आई, जब गेंद बल्ले के पास से गुजरी। कप्तान स्टीव स्मिथ, विकेट कीपर एलेक्स कैरी और गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कुछ सेकेंड की बातचीत की और उसके बाद फैसला हुआ कि डीआरएस नहीं लिया जाएगा। लेकिन जब टीवी पर रिप्ले दिखाया गया तो पता चला कि गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया था। इसके बाद पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सदमें आ गई। बात यहीं पर खत्म नहीं हुई। इसके बाद इसी ओवर की चौथी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने फिर से चांस बनाया, लेकिन इस बार भी रोहित शर्मा बाल बाल बच गए। 

मिचेल स्टार्क की चौथी गेंद पर भी ऑस्ट्रेलिया के लिए बना था चांस, लेकिन फिर बचे रोहित 
पहली गेंद पर बचने के बाद रोहित शर्मा ने कुछ संभल कर खेलना शुरू किया। ओवर की चौथी गेंद पर फिर से रोहित शर्मा गच्चा खा गए। गेंद को मिचेल स्टार्क ने स्विंग कराया। रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर कट करने की कोशिश की। लेकिन गेंद सीधी रोहित शर्मा के पैड पर जाकर लगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील भी की, लेकिन बहुत ज्यादा विश्वास इसमें नहीं था। अंपायर ने नॉटआउट दिया, लेकिन इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने डीआरएस नहीं लिया। लेकिन बाद में फिर से इसका रिप्ले दिखाया गया तो पता चला कि गेंद स्टंप पर जाकर लग सकती थी। इस तरह से पहले ही ओवर में डीआरएस न लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो शानदार मौके गंवा दिए और इसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की और विरोधी टीम को कोई भी मौका नहीं दिया। हालांकि छठे ओवर में रोहित शर्मा आउट हो गए। वे 23 गेंद पर 12 रन बना सके और तीन चौके लगाए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement