Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस ​बड़े रिकॉर्ड के लिए तरस रहे हैं रोहित​ शर्मा, इंग्लैंड सीरीज में क्या बनेगा

इस ​बड़े रिकॉर्ड के लिए तरस रहे हैं रोहित​ शर्मा, इंग्लैंड सीरीज में क्या बनेगा

हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक उस अंदाज में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं बोला है, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 13, 2024 11:01 IST, Updated : Feb 13, 2024 11:01 IST
rohit sharma
Image Source : GETTY इस ​बड़े रिकॉर्ड के लिए तरस रहे हैं रोहित​ शर्मा, इंग्लैंड सीरीज में क्या बनेगा

 

India vs England Test Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस वक्त उस तरह से नहीं बोल पा रहा है, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले निकल गए हैं, लेकिन एक भी बार वे बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। यही कारण है कि रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में जो नया मुकाम छूने वाले थे, उसे अभी तक पार नहीं कर पाए हैं। हालांकि, अभी सीरीज में तीन मैच बाकी हैं और उम्मीद की जानी चाहिए कि वे एक से दो तीन बड़ी पारियों में वे इसे हासिल कर लेंगे, लेकिन इसके लिए जरूरी होगा कि वे बड़ा शतक लगाएं। 

रोहित का बल्ला पहले दो टेस्ट में नहीं चला 

रोहित शर्मा का बैट अभी तक खेले गए दो मैचों की चार पारियों में एक भी बार नहीं चला है। शतक तो दूर की बात है, वे अभी तक अर्धशतक तक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 24 रन बनाए और दूसरी में उन्होंने 39 रन की पारी खेली। इसके बाद जब दूसरा टेस्ट मुकाबला हुआ तो वहां रोहित ने पहली पारी में 14 और दूसरी में 13 रन बनाए हैं। यानी वे अपने नाम के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। इस बीच रोहित शर्मा एक बड़े कीर्तिमान के करीब खड़े हैं, जो अभी तक वे तोड़ नहीं पाए हैं। 

हिटमैन को 19 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए चाहिए 490 रन 

हिटमैन रोहित शर्मा अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 18,510 रन बना चुके हैं। यानी उन्हें 19 हजार रन पूरे करने के लिए 490 रनों की जरूरत है। सीरीज से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि दो से तीन बड़ी पारियां खेलकर रोहित इसे पार कर लेंगे, लेकिन अब तक तो ऐसा हो नहीं पाया है। रोहित के पास यहां से भी 6 पारियां हैं। यानी उन जैसे बल्लेबाज के लिए ये काम मुश्किल नहीं है, लेकिन उन्हें उसी अंदाज में बल्लेबाजी करनी होगी, जिसके लिए वे दुनियाभर में जाने जाते हैं। 

टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में रोहित ने बनाए हैं इतने रन  

रोहित ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 3827 रन बनाए हैं, वहीं वनडे में उनके नाम 10,709 रन हैं। टी20 इंटरनेशनल में वे 3974 रन अपने नाम कर चुके हैं। इन बचे हुए तीन टेस्ट मैचों के ​बाद मार्च के आखिर में आईपीएल 2024 का आगाज हो जाएगा। जिसके रन इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं जुड़ते हैं। आईपीएल के अगले सीजन के बाद टी20 विश्व कप होगा, जो जून में खेला जाएगा। यानी अगर अभी रोहित 19000 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाए तो उन्हें फिर लंबा इंतजार करना होगा। इस वक्त जो भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेल रही है, उसमें अगर बल्लेबाजों की बात की जाए तो सबसे अनुभवी वही हैं। बाकी खिलाड़ियों के पास या तो अनुभव कम है या फिर वे डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। देखना होगा कि रोहित शर्मा 19 हजार रन कब तक पूरे कर पाते हैं। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा? खुद दिया ये बड़ा अपडेट

केएल राहुल तीसरे टेस्ट से बाहर, U19 वर्ल्ड कप की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान, देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement