Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एक और टेस्ट मैच में कप्तानी करते ही अजित वाडेकर को पीछे करेंगे रोहित शर्मा, बांग्लादेश के खिलाफ होगा कमाल

एक और टेस्ट मैच में कप्तानी करते ही अजित वाडेकर को पीछे करेंगे रोहित शर्मा, बांग्लादेश के खिलाफ होगा कमाल

रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे पहले साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी की थी। अब लगभग दो साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी करते ही वह कमाल कर देंगे।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Aug 26, 2024 12:43 IST, Updated : Aug 26, 2024 13:08 IST
Ajit Wadekar And Rohit Sharma
Image Source : ICC TWITTER/GETTY Ajit Wadekar And Rohit Sharma

India vs Bangladesh Test Series: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मुकबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बहुत ही अहम है। इस सीरीज के पहले ही मैच में रोहित शर्मा के पास दिग्गज अजित वाडेकर को पीछे करने का सुनहरा चांस है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। 

रोहित की कप्तानी में भारत ने जीते 10 टेस्ट मैच

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए अभी तक कुल 16 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने 10 में जीत हासिल की है और चार हारे हैं। वहीं भारत के लिए अजित वाडेकर ने भी 16 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर उतरते ही रोहित शर्मा दिग्गज अजित वाडेकर को पीछे कर देंगे। क्योंकि उनका वह कप्तान के तौर पर 17वां मुकाबला होगा। 

विराट कोहली हैं भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने कप्तानी की है। उन्होंने 68 टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया की कमान संभाली है, जिसमें से भारत ने 40 में जीत दर्ज की है और 17 में हार झेली है। कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी: 

विराट कोहली- 68 

महेंद्र सिंह धोनी- 60 
सौरव गांगुली- 49 
मोहम्मद अजरुद्दीन-47 
सुनील गावस्कर- 47 

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच - 19 सितंबर से 23 सितंबर, सुबह 9.30 बजे, चेन्नई

दूसरा टेस्ट मैच - 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, सुबह 9.30 बजे, कानपुर

यह भी पढ़ें: 

बांग्लादेश से हार के बाद भी WTC फाइनल में हो सकती है पाकिस्तान की एंट्री, अब बचा सिर्फ एक रास्ता

Rinku Singh: रिंकू सिंह ने छक्का जड़कर दिलाई टीम को जीत, 10 ओवर के अंदर ही चेज हुआ टारगेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement