Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में हुई टीम की दुर्गति, कप्तान के रूप में बने बेहद खराब लिस्ट का हिस्सा

रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में हुई टीम की दुर्गति, कप्तान के रूप में बने बेहद खराब लिस्ट का हिस्सा

IND vs AUS: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में तीन दिनों के अंदर 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस हार के साथ बतौर कप्तान रोहित शर्मा एक बेहद खराब लिस्ट का हिस्सा भी बन गए हैं। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने पिछले 4 टेस्ट मैच में हार का सामना किया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 08, 2024 11:51 IST, Updated : Dec 08, 2024 11:56 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY रोहित शर्मा बने लगातार 4 टेस्ट मैच हारने वाले चौथे भारतीय कप्तान।

Rohit Sharma Joins Unwanted List: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए एडिलेड ओवल के मैदान पर पिंक बॉल टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने इस दौरे की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की थी, जिसमें उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले को 295 रनों से अपने नाम किया था, लेकिन दूसरे ही मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी करने के साथ इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। टीम इंडिया के लिए इस सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तानी की जिम्मेदारी को जसप्रीत बुमराह ने संभाला था क्योंकि उस मैच में रोहित स्क्वाड के साथ जुड़ नहीं पाए थे। वहीं एडिलेड टेस्ट मैच में हार के साथ रोहित शर्मा भारतीय कप्तान के तौर पर एक ऐसी शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा बन गए है, जिसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी।

कोहली और धोनी के साथ कप्तानों की इस खराब लिस्ट का हिस्सा बने रोहित

भारतीय टीम की कप्तानी करना आसान काम नहीं है टीम को जब लगातार हार का सामना करना पड़ता है तो सबसे ज्यादा आलोचना का सामना कप्तान को ही करना पड़ता है। इसी वजह से अभी रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर आलोचना देखने को मिल रही है, जिसकी सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया ने उनके नेतृत्व में खेले अपने पिछले 4 टेस्ट मैचों में लगातार हार का सामना किया है, ऐसे में रोहित भारतीय कप्तान के रूप में उस शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें इससे पहले विराट और धोनी शामिल थे। टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा लगातार मैचों में हार का सामना करने का रिकॉर्ड नवाब पटौदी के नाम है जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने साल 1967-68 के बीच लगातार 6 मुकाबलों में हार का सामना किया था।

भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट मैचों में हार का सामना करने वाले खिलाड़ी

नवाब पटौदी - 6 मैच (साल 1967-68)

सचिन तेंदुलकर - 5 मैच (साल 1999-2000)

दत्ता गायकवाड़ - 4 मैच (साल 1959)

एमएस धोनी - 4 मैच (साल 2011)

एमएस धोनी - 4 मैच (साल 2014)

विराट कोहली - 4 मैच (साल 2020-21)

रोहित शर्मा - 4 मैच (साल 2024)

ये भी पढ़ें

भारतीय गेंदबाज का ऐसा प्रदर्शन देख आप भी रह जाएंगे हैरान, रन लुटाने में बना ली टॉप-10 में जगह, टूटा 11 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs AUS: ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच आखिर क्यों हुई थी गहमागहमी? पूरी घटना की सामने आई बड़ी वजह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement