Highlights
- टी20 वर्ल्ड कप में भारत के पास बल्लेबाजों की मजबूत फौज
- भारतीय टॉप ऑर्डर के पास जीत की चाबी
- नई रणनीति के साथ बल्लेबाजी ने रोहित को बनाया खतरनाक
Rohit Sharma: टीम इंडिया के बैटिंग लाइन अप को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में सबसे अच्छा माना जाता है। दुनिया की तमाम टीमों के गेंदबाज इस लाइन अप से खौफ खाते हैं। ये लाजिमी भी है। पहले नंबर पर रोहित शर्मा, दूसरे पर केएल राहुल, तीसरे पर विराट कोहली, चौथे पर सूर्यकुमार यादव और फिर पांचवें नंबर पर बारी आती है हार्दिक पंड्या की। बल्लेबाजों की ये जबरदस्त फौज है जिसके हमले से किसी भी टीम की कमर टूट सकती है। अगले महीने शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में ये तमाम बल्लेबाज एक्शन में नजर आएंगे।
भारतीय टॉप ऑर्डर के पास जीत की चाबी
खासकर भारत का टॉप ऑर्डर जब फायर करता है तब टीम की सफलता लगभग पक्की हो जाती है। दिक्कत टॉप ऑर्डर के नहीं चलने पर पेश आती है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला, ये तमाम ऐसे उदाहरण हैं जब भारतीय टॉप ऑर्डर नाकाम हुआ और टीम मैच हार गई। ये एक सच्चाई है जिससे टी20 वर्ल्ड कप में सावधान रहने की जरूरत होगी पर इसमें कोई शक नहीं कि आगामी ग्लोबल इवेंट में भारत सबसे मजबूत बैटिंग लाइन अप वाली टीम होगी।
रोहित-कोहली से टी20 वर्ल्ड कप में विरोधियों को खतरा
टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय बैटिंग डिपार्टमेंट की रीढ़ होंगे। एशिया कप 2022 में ये दोनों ही बल्लेबाज पूरी लय में दिखे। शुरुआती दिक्कतों के बाद रोहित ने भी टीम की नई रणनीति के साथ तेज तर्रार बल्लेबाजी की और सुपर फोर राउंड में श्रीलंका के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई। शुरुआत से ही हमला करने की रणनीति टी20 वर्ल्ड कप में विपक्षी टीमों को परेशान कर सकती है। खासकर पहले नंबर पर क्रीज पर आने वाले हिटमैन अपने नए अवतार में ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं।
रोहित कभी फॉर्म से बाहर नहीं आते नजर- सुनील नारायण
वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण मानते हैं कि रोहित एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो कभी फॉर्म से बाहर नजर नहीं आते। कैरेबियाई स्पिनर के पास आईपीएल में रोहित को गेंदबाजी करने का खासा अनुभव है। उनका कहना है कि रोहित एक बल्लेबाज और एक कप्तान के रूप में सुपरहिट हैं। साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान को अगले महीने शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को शुभकामराएं भी दी है।
उन्होंने भारतीय पत्रकार से बात करते हुए कहा, “रोहित एक क्वॉलिटी प्लेयर हैं। उनकी क्षमता पर शक नहीं किया जा सकता और एक बार जब वे लय में आ जाते हैं तो वे दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज के रूप में सामने होते हैं। वह हमेशा फॉर्म में रहते हैं, कभी फॉर्म से बाहर नहीं होते। भारतीय कप्तान के रूप में वे बेहद सफल हैं। आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है।”