Highlights
- भारत ने तीसरे टी20 में विंडीज को 7 विकेट से हराया
- पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे
- रोहित शर्मा तीसरे टी20 में 11 रन बनाने के बाद हुए रिटायर्ड हर्ट
Rohit Sharma Injury: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 7 विकेट से आसानी से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम ने 2-1 की बढ़त भी बना ली। लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में रिटार्यड हर्ट हो गए और उनकी चोट ने टीम मैनेजमेंट व भारतीय क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ा दी। भारत को आगामी दिनों में एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं ऐसे में रोहित का फिट रहना और टीम के साथ बतौर कप्तान व खिलाड़ी रहना खासा जरूरी है।
भारत ने तीसरा टी20 मुकाबला सूर्यकुमार यादव की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत आसानी से अपने नाम कर लिया। इस मैच में भी कप्तान रोहित के साथ सूर्या पारी की शुरुआत करने आए। रोहित अच्छे टच में दिख रहे थे और 5 गेंदों पर 11 रन बना चुके थे। लेकिन पारी के दूसरे ओवर में वह परेशान दिखे और पीठ में दिक्कत से जूझते नजर आए। इसके तुरंत बाद फीजियो मैदान पर आए और रोहित शर्मा को रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से वापस जाना पड़ा।
BCCI ने दिया अपडेट
मैच के बीच में ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की इस इंजरी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा ट्विटर पर अपडेट दिया गया। बोर्ड ने अपने ट्वीट में लिखा कि,'भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बैक (यानी पीठ में) समस्या है। BCCI की मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है।' गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से रोहित इंजरी से जूझते नजर आए हैं और टीम से उनका अंदर-बाहर रहना जारी रहा है। इस साल की शुरुआत में वह साउथ अफ्रीका दौरे पर भी नहीं जा पाए थे। फिर इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में वह कोरोना के कारण नहीं खेल पाए थे।
IND vs WI 3rd T20I: भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार यादव ने खेली 76 रनों की पारी
खुद कप्तान रोहित ने इंजरी पर कही ये बात
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद खुद अपनी इंजरी पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि, 'फिलहाल अभी वह (पीठ की समस्या) ठीक है। हमारे पास अगले मैच से पहले कुछ दिन का समय है। आशा करता हूं कि तब तक चोट ठीक हो जाएगी।' इसके बाद रोहित ने इस मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि, बीच के ओवर में हमारी गेंदबाजी अहम रही। चेजिंग शानदार थी। सूर्या ने शानदार बल्लेबाजी की और अय्यर के साथ पार्टनरशिप अच्छी रही। पिच में गेंदबाजों के लिए मदद थी। इसलिए ऐसे मैदान पर सही गेंद पर सही शॉट खेलने की जरूरत थी।'