
Rohit Sharma Six Record: रोहित शर्मा जब अपनी तय में हों तो ये देखना होता है कि वे कितने सिक्स लगाते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा रविवार शाम को देखने को मिला, जब कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। रोहित शर्मा ने इस पारी के दौरान 7 आसमानी छक्के लगाए और कई नए नए कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। रोहित शर्मा ने अब साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स को पीछे कर दिया है। अब उनके निशााने पर महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार रिकी पोंटिंग और एमएस धोनी का कीर्तिमान है। जो वे जल्द ही तोड़ सकते हैं।
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान वनडे में लगा दिए हैं 120 सिक्स
रोहित शर्मा वैसे तो वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं। उन्होंने कटक वनडे में ही क्रिस गेल को पीछे किया है। अब केवल पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी उनसे आगे हैं। लेकिन अगर बतौर कप्तान बात करें तो यहां पर रोहित शर्मा नंबर 4 पर हैं। साउथ अफ्रीका के कप्तान रहे एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका की कप्तानी करते हुए वनडे में 118 सिक्स लगाए हैं। वहीं रोहित शर्मा वनडे में कप्तान के तौर पर अब तक 120 सिक्स लगा चुके हैं।
रिकी पोंटिंग और एमएस धोनी को पीछे करने का मौका
रोहित शर्मा से आगे जो बल्लेबाज हैं, उनकी बात करें तो सबसे करीब रिकी पोंटिंग हैं। रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम की कप्तानी करते हुए वनडे में 123 सिक्स लगाए हैं। भारत के लिए तीन आईसीसी खिताब जीतने वाले कप्तान एमएस धोनी ने वनडे में कप्तानी करते हुए 126 सिक्स लगाए हैं। यानी रिकी पोंटिंग को पीछे करने के लिए रोहित शर्मा को 4 और एमएस धोनी को पछाड़ने के लिए 7 सिक्स और चाहिए। हालांकि इस लिस्ट में पहले नंबर पर इंग्लैंड के इयॉन मोर्गन हैं। जिन्होंने कप्तानी करते हुए वनडे में 147 सिक्स लगाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ एक और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में कम से कम तीन मौके मिलेंगे
रिकी पोंटिंग और एमएस धोनी को तो रोहित शर्मा अगले ही मैच में पीछे कर सकते हैं, जब अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी वनडे मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन मोर्गन के लिए उन्हें इंतजार करना होगा। हालांकि एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के बाद रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है, जहां लीग के तीन और मैच खेलने के लिए मिलेंगे। उसमें वे ना केवल पोंटिंग और धोनी को पीछे कर सकते हैं, बल्कि उनके रडार पर मोर्गन भी आ जाएंगे। रोहित शर्मा पहले नंबर पर चले जाएंगे, इसमें ज्यादा शक नहीं होना चाहिए, लेकिन दिलचस्प ये होगा कि आखिरी वे इस मुकाम को कब हासिल करेंगे।
यह भी पढ़ें
नए मुकाम पर पहुंचने के करीब हैं रोहित शर्मा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी मौका
अब तक नहीं चल पा रहा इस खिलाड़ी का बल्ला, अगले मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा