Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 10 साल से नहीं जीती कोई ICC ट्रॉफी, रोहित शर्मा ने कहा इस बार वर्ल्ड कप में...

10 साल से नहीं जीती कोई ICC ट्रॉफी, रोहित शर्मा ने कहा इस बार वर्ल्ड कप में...

टीम इंडिया ने 10 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। जिसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है।

Written By: Deepesh Sharma
Updated on: September 05, 2023 20:30 IST
Rohit Sharma and Ajit Agarkar- India TV Hindi
Image Source : AP Rohit Sharma and Ajit Agarkar

वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। सिलेक्टर्स ने 15 खिलाड़ियों की टीम इस बड़े टूर्नामेंट के लिए चुनी है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं और उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। हार्दिक को वाइस कैप्टन चुने जाने से पहले ये खबरें भी सामने आ रही थीं कि उन्हें जसप्रीत बुमराह से कड़ी टक्कर मिल सकती है। अब रोहित ने हार्दिक को उपकप्तान बनाए जाने पर एक बड़ा बयान दिया है। 

हार्दिक को लेकर रोहित ने कही ये बात

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने के लिए हार्दिक पांड्या का फॉर्म टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। पांड्या ने रोहित की गैर मौजूदगी में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे में कप्तानी की थी। इसके अलावा वह टी20 टीम के कप्तान भी हैं। विश्व कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद रोहित ने कहा कि उसका फॉर्म हमारे लिए अहम है। दोनों पारियों में चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी। यह अहम है ।

जमकर की हार्दिक की तारीफ

उन्होंने कहा कि पिछले साल उसने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से प्रभावित किया । यह हमारे लिए काफी अहम है। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच में चार विकेट 66 रन पर गंवाने के बाद पांड्या और ईशान किशन ने टीम को 266 रन तक पहुंचाया। रोहित ने कहा कि आपने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में देखा। हार्दिक और ईशान ने अच्छे रन बनाए। गेंदबाजी में भी हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया है। उसकी बल्लेबाजी में परिपक्वता दिखी और यह हमारे लिए अच्छा संकेत है। रोहित यह भूले नहीं है कि पिछले कुछ अर्से से आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वनडे फॉर्मेट में टीम वापसी करेगी। 

वर्ल्ड कप को लेकर तैयारी पूरी

रोहित ने कहा कि 50 ओवरों का फॉर्मेट अलग है जब आप 9 लीग मैच, सेमीफाइनल और फाइनल यानी 11 मैच खेल रहे हैं। वापसी का मौका हमेशा रहता है। इस फॉर्मेट में आपके पास रणनीति पर पुनर्विचार का समय रहता है जो टी20 में नहीं होता। उन्होंने विश्व कप के लिए भारतीय टीम को संतुलित बताया। उन्होंने कहा कि हम खुश हैं । संतुलन और गहराई को देखें तो यह सर्वश्रेष्ठ टीम है। हमारे पास तीन ऑलराउंडर, 4 गेंदबाज और 6 बल्लेबाज हैं। हमने इस पर काफी सोचा और तब टीम चुनी। यह सर्वश्रेष्ठ संयोजन है। पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर हाइप के बारे में उन्होंने कहा कि हम बाहरी चीजों की परवाह नहीं करते। सभी खिलाड़ी पेशेवर हैं और इसका अनुभव है। इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। 

Asia Cup 2023: सुपर 4 के वेन्यू पर सस्पेंस खत्म, यहां खेले जाएंगे एशिया कप के आखिरी 6 मुकाबले

संजू सैमसन के साथ हो गया बड़ा खेल, तीनों बड़े टूर्नामेंट में जगह नहीं मिलने से मचा बवाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement