Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नेपाल के खिलाफ 10 विकेट से जीत के बाद भी खुश नहीं रोहित, कप्तान ने टीम में बताई बड़ी कमी

नेपाल के खिलाफ 10 विकेट से जीत के बाद भी खुश नहीं रोहित, कप्तान ने टीम में बताई बड़ी कमी

नेपाल के खिलाफ 10 विकेट से जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। रोहित इस बड़ी जीत के बाद भी ज्यादा खुश नहीं हैं।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Sep 05, 2023 6:15 IST, Updated : Sep 05, 2023 6:18 IST
Rohit Sharma
Image Source : TWITTER Rohit Sharma

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से हराया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने अपने 10 विकेट खोकर 230 रन बनाए। जवाब में बारिश के चलते टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रन का टारगेट मिला। इसके जवाब में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार हाफ सेंचुरीज के दम पर टीम को बिना किसी विकेट के जीत हासिल कर ली। रोहित ने 59 गेंदों पर 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन बनाए जबकि गिल ने 62 गेंदों पर नाबाद 67 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल हैं। इस बड़ी जीत के बाद कप्तान रोहित ने एक बड़ा बयान दिया।

रोहित ने दिया बड़ा बयान 

रोहित ने नेपाल के खिलाफ जीत के बाद कहा कि वास्तव में नहीं (पारी से खुश), शुरुआत में कुछ घबराहट थी लेकिन एक बार मेरी नजर उस पर पड़ी तो मैं टीम को मैच जिताना चाहता था। यह जानबूझकर (फ्लिक-स्वीप) नहीं था, मैं इसे शॉर्ट फाइन पर चिप करना चाहता था लेकिन इन दिनों बल्ले बहुत अच्छे हैं। जब हम यहां आए तो हमें पता था कि हमारा विश्व कप 15 कैसा होने वाला है, एशिया कप हमें बेहतर तस्वीर नहीं देने वाला था क्योंकि यह केवल दो गेम थे। 

रोहित ने आगे कहा कि लेकिन सौभाग्य से हमें पहले गेम में बल्लेबाजी करने और इसमें गेंदबाजी करने का मौका मिला, जिससे यह हमारे लिए एक पूर्ण गेम बन गया। अभी भी बहुत काम करना बाकी है। बहुत से खिलाड़ी चोटों से वापसी कर रहे हैं और उन्हें लय में लौटने के लिए समय चाहिए। हार्दिक और ईशान ने पिछले गेम में हमें उस स्कोर तक पहुंचाने में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। आज गेंदबाजी तो ठीक थी लेकिन फील्डिंग खराब थी, हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है।

10 सितंबर को पाकिस्तान से सामना

भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 40 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन दूसरे स्पिनर कुलदीप यादव (10 ओवर में 34 रन) को कोई सफलता नहीं मिली। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ने 61 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला। अब टीम इंडिया 10 सितंबर को सुपर 4 में एक बार फिर से पाकिस्तान का सामना करेगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement