Rohit sharma IND vs NED: वर्ल्ड कप 2023 के 45वें और आखिरी लीग मैच में भारत और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से एक और शानदार पारी देखने को मिली। उन्होंने एक शानदार अर्धशतक जड़ते हुए वर्ल्ड कप के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इस दौरान वह सचिन तेंदुलकर के एक खास क्लब में भी शामिल हो गए। वह इस मैच में 54 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए।
वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा अभी तक 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। पिछले वर्ल्ड कप में भी रोहित ने 500 से ज्यादा रन बनाए थे। इसी के साथ रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप के लगातार संस्करणों में 500+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने 2019 और 2023 दोनों में यह उपलब्धि हासिल की। इतना ही नहीं वह विश्व कप संस्करण में 500 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं।
सचिन के खास क्लब में हुए शामिल
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिसने वर्ल्ड कप में 2 बार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ सचिन ही कर सके थे। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने वनडे वर्ल्ड कप के लगातार संस्करणों में ऐसा नहीं किया था।
एक वर्ल्ड में भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा रन
503 - रोहित शर्मा (2023)*
465 - सौरव गांगुली (2003)
443 - विराट कोहली (2019)
332 - अजहरुद्दीन (1992)
303 - कपिल देव (1983)
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर
21 - सचिन तेंदुलकर (44 पारी)
15 - विराट कोहली (35 पारी)
13 - रोहित शर्मा (26 पारी)*
13 - शाकिब अल हसन (36 पारी)
12 - कुमार संगकारा (35 पारी)
ये भी पढ़ें
कप्तान रोहित ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज