भारतीय टीम को 22 नवंबर से आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है, जिसका पहला टेस्ट मैच पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया को इस टेस्ट सीरीज से पहले घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में लगातार करारी हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें भारतीय टीम के 2 अहम खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का बल्ला पूरी सीरीज में खामोश ही देखने को मिला जिसमें कप्तान रोहित सिर्फ 91 तो वहीं विराट कोहली सिर्फ 93 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खतरे की घंटी की तरह है। वहीं कप्तान रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों को लेकर भी पूछे गए सवाल पर भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने इंट्रा स्क्वाड मैच नहीं खेलने के पीछे के कारण का भी खुलासा किया।
इससे हमें तैयारी के पूरा मौका मिलेगा
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि हमने इंट्रा स्क्वाड मैच खेलना इसलिए रद्द किया क्योंकि इससे तैयारी के लिए सभी को पर्याप्त मौका नहीं मिल पाता क्योंकि यदि कोई बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाता है तो ऐसी परिस्थिति में उसे पूरे दिन डग आउट में बिताना होता है। हम 19 सदस्यों के साथ वहां जा रहे हैं, जिसमें हमें पहले मुकाबले से पहले तैयारी के लिए तीन दिनों का समय मिला है। इसलिए मेरा मानना है कि हमें बल्लेबाजों को और गेंदबाजों दोनों की अधिक तैयारी का मौका देने के लिए अधिक अभ्यास का फैसला किया है। इससे हम सभी को एक साथ कुछ समय भी बिताने का मौका मिलेगा क्योंकि हम सभी काफी क्रिकेट भी खेल रहे हैं।
हमें आगे की तरफ देखने की जरूरत
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला, जिसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह चिंता का विषय है। अगर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो यह हम सभी के लिए चिंता का विषय है। जो हो गया, सो हो गया। एक खिलाड़ी के तौर पर, एक कप्तान के तौर पर, एक टीम के तौर पर, हम सभी को आगे के बारे में देखना होगा। हमें देखना होगा कि हम यहां जो हासिल नहीं कर पाए, उसे कैसे सुधार सकते हैं। हमारे पास ऑस्ट्रेलिया में जाकर कुछ खास करने का अच्छा मौका है। हम इस पर ध्यान केंद्रित करेंगे। मुझे नहीं लगता कि हम इतने आगे के बारे में सोच सकते हैं। मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज से आगे नहीं सोचूंगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हमारे लिए अब बहुत महत्वपूर्ण है। हम इसके बाद देखेंगे कि आगे क्या होगा। हमारे कई खिलाड़ी पहले भी वहां खेल चुके हैं और कई खिलाड़ी पहले वहां नहीं खेले हैं, यही वजह है कि हम वहां थोड़ा पहले जाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हम परिस्थितियों के अभ्यस्त हो सकें।
(PTI INPUTS)
ये भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर ने भी टीम इंडिया की हार पर खड़े किए सवाल, ट्वीट कर पूछा क्या हमारी तैयारी में थी कमी?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं, खुद बताया क्यों अभी कुछ तय नहीं