
Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक और मैच अपने नाम कर लिया है। अब रोहित शर्मा के पास मौका बन रहा है कि वे एक और आईसीसी खिताब अपने नाम करें। हालांकि इससे पहले उन्हें कुछ एक बाधाएं पार करनी होंगी। इस बीच पाकिस्तान को हराने के साथ ही रोहित शर्मा ने साल 1983 के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा हालांकि इस मुकाम पर कपिल देव से काफी पहले ही पहुंच गए हैं।
रोहित शर्मा ने भी कपिल देव के बराबर वनडे मैच जीते
रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए केवल 53 वनडे मैचों में ही कप्तानी की है और इसमें से वे 39 जीत भी चुके हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 12 वनडे मैच हारी है और एक टाई हो गया था। इस तरह से देखें तो रोहित शर्मा का वनडे में जीत प्रतिशत 75.96 का हो गया है। कपिल देव भी भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में इतने ही वनडे मैच जिताए थे। कपिल देव ने 74 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कमान संभालते हुए 39 जीते थे। उन्हें 33 में हार का सामना करना पड़ा था। उनकी जीत का प्रतिशत 54.16 का था। इस तरह रोहित शर्मा कपिल देव से काफी आगे हैं।
रोहित शर्मा ने दी टीम इंडिया को विस्फोटक शुरुआत
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भले ही रोहित शर्मा अपने बल्ले से कुछ खास योगदान ना दे पाए हों, लेकिन उन्होंने भारतीय पारी की एक अच्छी नींव जरूर रख दी थी। जिस पर विराट कोहली आगे चले। रोहित शर्मा ने केवल 15 बॉल पर 20 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक आसामनी छक्का आया। जब रोहित शर्मा आउट हुए, तब तक भारतीय टीम 5 ओवर में 31 रन बना चुकी थी।
पहले बल्लेबाजी के बाद गड़बड़ा गई पाकिस्तान की गाड़ी
रोहित शर्मा की चतुराई भरी कप्तानी की वजह से पाकिस्तानी टीम जब पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी तो अपने कोटे के पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ही आउट हो गई। इसके बाद श्रेयस अय्यर के अर्धशतक और विराट कोहली के लाजवाब शतक की बदौलत भारत ने 242 रनों के स्कोर को केवल 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया और टीम 6 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें
Champions Trophy 2025 Semi-Final: आज होगा पाकिस्तान की किस्मत का फैसला, क्या करेगा कुदरत का निजाम
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा ऐसा कीर्तिमान, ICC टूर्नामेंट में कोई कर ही नहीं पाया