Monday, December 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सुनील गावस्कर के बराबर पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया से हारते ही हो गया ऐसा

सुनील गावस्कर के बराबर पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया से हारते ही हो गया ऐसा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हर दांव बुरी तरह से विफल रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 19 रनों का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 08, 2024 18:48 IST, Updated : Dec 08, 2024 18:50 IST
Rohit Sharma And Sunil Gavaskar- India TV Hindi
Image Source : GETTY Rohit Sharma And Sunil Gavaskar

Rohit Sharma: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 10 विकेट से गंवाना पड़ा है। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। टीम इंडिया के लिए मैच में नितीश रेड्डी सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में 42-42 रन बनाए। टीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे धुरंधर बल्लेबाज थे, लेकिन ये सभी मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की गेंदबाजी के आगे ढेर हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीतते ही सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। 

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत हार चुका 8 टेस्ट मैच

रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर लगातार चौथा टेस्ट मैच हार चुके हैं। इससे पहले उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवाई थी। रोहित अभी तक कप्तान के तौर पर कुल 8 टेस्ट मैच चुके हैं और उन्होंने सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। गावस्कर की कप्तानी में भी टीम इंडिया ने 8 टेस्ट मैच हारे थे। 

साल 2022 में पहली बार की थी टेस्ट कप्तानी 

रोहित शर्मा ने पहली बार साल 2022 में भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी की थी। उसके बाद से वह 22 टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभाल चुके हैं, जिसमें से भारत को 12 में जीत मिली है और 8 में हार का मुंह देखना पड़ा है। दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारत के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा 19 टेस्ट मैच मंसूर अली खान पटौदी ने हारे हैं। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले कप्तान: 

  • मंसूर अली खान पटौदी- 19 टेस्ट
  • महेंद्र सिंह धोनी- 18 टेस्ट
  • विराट कोहली- 17 टेस्ट
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन- 14 टेस्ट
  • सौरव गांगुली- 13 टेस्ट
  • बिशन सिंह बेदी- 11 टेस्ट
  • सचिन तेंदुलकर- 9 टेस्ट
  • सुनील गावस्कर- 8 टेस्ट
  • रोहित शर्मा- 8 टेस्ट

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में तीन रन और दूसरी पारी में 6 रन बनाए। बल्ले के अलावा कप्तान के तौर पर भी वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। जब उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर की जगह रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में खिलाने का फैसला किया। उनका ये दांव टीम के ऊपर भारी पड़ा। अश्विन मैच में खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने पहली पारी में 18 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें वह सिर्फ एक विकेट ले सके। वहीं बल्ले से उन्होंने 22 और 7 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs BAN: बांग्लादेश ने दूसरी बार जीता U-19 एशिया कप का खिताब, फाइनल में टीम इंडिया की हार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान ने बताईं कमियां, दे दी ये बड़ी सलाह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement