Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC में रोहित ने कोहली को छोड़ा बहुत पीछे, वेस्टइंडीज के खिलाफ फिफ्टी जड़ते ही किया बड़ा कारनामा

WTC में रोहित ने कोहली को छोड़ा बहुत पीछे, वेस्टइंडीज के खिलाफ फिफ्टी जड़ते ही किया बड़ा कारनामा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Jul 20, 2023 22:00 IST, Updated : Jul 20, 2023 22:00 IST
Rohit Sharma
Image Source : PTI Rohit Sharma

WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ रही है। इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। मैच में एक बार फिर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने टीम को कमाल की शुरुआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने लंच से पहले ही अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी करके टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया। वहीं रोहित ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी इस मैच में अपने नाम कर लिया।

रोहित शर्मा के नाम हुआ खास रिकॉर्ड

रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे पहले 2000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। रोहित से पहले इस रिकॉर्ड तक कोई भी दूसरा बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है। इस मैच से पहले रोहित के 24 टेस्ट मैचों में 52.83 की औसत से 1955 रन बनाए थे। लेकिन लंच से पहले रोहित 63 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसके साथ उन्होंने 2000 रनों के आंकड़ों को पार किया।

कोहली भी नहीं ज्यादा पीछे

रोहित ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 7 शतक और 4 हाफ सेंचुरी उनके नाम हैं। वह डब्ल्यूटीसी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। वहीं विराट कोहली भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं है। विराट कोहली के नाम 33 टेस्ट मैचों में 37 से अधिक की औसत से 3 शतक और 9 अर्धशतक के साथ 1942 रन हैं। कोहली भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रनों के आंकड़े को इसी सीरीज में छू सकते हैं।

जो रूट लिस्ट में सबसे ऊपर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के नाम है। रूट के नाम WTC में 46 मैचों में 3800 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम इस दौरान 12 शतक हैं। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन हैं। लाबुशेन ने 37 मैचों में 3446 रन हैं। वहीं स्टीव स्मिथ 37 मैचों में 2979 रनों के साथ तीसरे नंबर पर है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement