भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा एक छोर भारत की पारी को संभाले हुए है। रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक दमदार रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो हर सफल बल्लेबाज के लिए किसी सपने से कम नहीं होगा। जिस मैच में रोहित शर्मा का बल्ला चलता है, उस मैच में रिकॉर्ड टूटते ही हैं। इस मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ।
रोहित ने नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
रोहित शर्मा इस वनडे वर्ल्ड कप में काफी अच्छी लय में हैं। यही कारण है कि टीम इंडिया को हर मैच में एक अच्छी शुरुआत मिल जाती है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने अपने शुरुआती तीन विकेट काफी जल्दी गंवा दिए, लेकिन रोहित शर्मा क्रीज पर डटे रहे। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में जैसे ही 47 रन बनाए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18000 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले भारत के 5वें और दुनिया के 20वें बल्लेबाज हैं। बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह 100वां इंटरनेशनल मैच भी है। अपने करियर के इतने खास दिन इस रिकॉर्ड को हासिल करना बड़ी बात है। आइए भारत के उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर - 34357 रन
- विराट कोहली - 26121 रन
- राहुल द्रविड़ - 24208 रन
- सौरव गांगुली - 18575 रन
- रोहित शर्मा - 18000+ रन*
शानदार फॉर्म में हैं हिटमैन
वर्ल्ड कप हो और रोहित शर्मा का बल्ला आग न उगले ऐसा हो ही नहीं सकता है। इस टूर्नामेंट में भी कुछ ऐसा ही है। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस साल वनडे क्रिकेट में 1000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं और अगर टीम का कप्तान ही अच्छे फॉर्म में तो टीम भी अच्छा करती है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले से पहले अपने सभी मैच जीते हैं। जिसमें रोहित शर्मा का रोल काफी अहम रहा है। फिर चाहे वो कप्तानी में हो या बल्लेबाजी में रोहित ने अभी तक निराश नहीं किया है।
यह भी पढ़ें
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए कमजोरी साबित हो रहा ये खिलाड़ी, कप्तान रोहित की बढ़ा दी टेंशन!