IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया काफी मुश्किल स्थिति में नजर आ रही है। इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। जहां भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 128 रन बनाए हैं और टीम इंडिया अभी भी 29 रन पीछे चल रही है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। जिसके बाद उनके एक फैसले पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। रोहित शर्मा इस सीरीज के पहले मुकाबले में नहीं खेल सके थे।
रोहित शर्मा पर उठे सवाल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में नहीं खेल सके थे। जिसके कारण केएल राहुल को उनकी जगह ओपन करने का मौका दिया गया था। राहुल ने पहले मैच में ओपन करते हुए शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद रोहित जब सीरीज के अगले मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो उन्होंने यह ऐलान कर दिया कि केएल राहुल इस सीरीज में ओपन करना जारी रखेंगे। रोहित शर्मा के इस फैसले को उस वक्त तो कई लोगों ने एक स्मार्ट मूव बताया था, लेकिन उनके इस फैसले को अब कई फैंस गलत बता रहे हैं।
दोनों पारियों में बुरी तरह हुए फ्लॉप
रोहित शर्मा इस मैच की पहली पारी में 3 रन और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित इस मुकाबले की दोनों पारियों में 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। केएल राहुल के कारण उन्होंने अपना स्थान छोड़ा था। मगर केएल राहुल भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। वह पहली पारी में 37 रन और दूसरी पारी में 7 रन बनाकर आउट हो गए। रोहित के इस फैसले का कोई खास असर होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। रोहित शर्मा काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप हो रहे हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वह सीरीज के बचे हुए मुकाबलों में ओपन करने के लिए आ सकते हैं। रोहित शर्मा ने भी यह बात कही थी कि वह अभी के लिए अपने पोजीशन को छोड़ रहे हैं क्योंकि केएल ने पहले मुकाबले में ओपन करते हुए अच्छी बल्लेबाजी की थी।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS Pink Ball Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, मुश्किल में टीम इंडिया की पारी
35 साल के तेज गेंदबाज ने रच दिया महाकीर्तिमान, साल 1966 के बाद पहली बार हुआ बड़ा करिश्मा