IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच को लेकर फैंस पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया इस मैच से पहले शानदार फॉर्म में है। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड की टीम को 08 विकेट से हराया था। आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत के कारण टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2024 मिशन की शानदार शुरुआत की है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम की निगाहें जीत के ट्रैक पर लौटने की होगी। उन्हें अपने पहले मुकाबले में अमेरिका जैसे छोटी टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत-पाकिस्तान मैच रोमांच से भरे होने की पूरी उम्मीद है।
टीम इंडिया की पाकिस्तान के टक्कर
दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का आयोजन 09 जून यानी कि आज न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैच को देखने के लिए 30000 से भी ज्यादा दर्शक स्टेडियम पहुंचेंगे। क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े मुकाबले के लिए दोनों देशों के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के काफी करीब हैं। रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इस रिकॉर्ड को हासिल कर सकते हैं।
बड़े रिकॉर्ड के करीब रोहित शर्मा
भारतीय टीम जब पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेलने के लिए उतरेगी, तब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की निगाहें गौतम गंभीर और युवराज सिंह के एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा इस वक्त चौथे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने पाकिस्कान के खिलाफ 11 पारियों में 114 रन बनाए हैं। अगर रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में 42 रन बना लेते हैं तो वह टीम इंडिया की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ जाएंगे और वह एक साथ गौतम गंभीर और युवराज सिंह को पीछे कर देंगे। इस लिस्ट में 488 रनों के साथ विराट कोहली पहले स्थान पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs PAK: टॉस का बॉस ही जीतेगा भारत-पाकिस्तान मैच! यकीन ना हो तो देख लो ये चौंकाने वाला आंकड़ा
पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक विकेट लेते ही अर्शदीप करेंगे कमाल, इरफान पठान को छोड़ेंगे पीछे?