Highlights
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में रोहित शर्मा नहीं खोल पाए थे खाता
- भारतीय कप्तानों की लंबी लिस्ट में तीन खिलाड़ी ही रहे हैं फुलटाइम कप्तान
- एमएस धोनी बतौर कप्तान एक भी बार टी20 इंटरनेशन में शून्य पर आउट नहीं हुए
Rohit Sharma and Virat Kohli : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच टीम इंडिया 49 रन से हार गई है। हालांकि सीरीज पर फिर भी टीम इंडिया ने ही कब्जा जमाया। आखिरी मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल नहीं खेले। केएल राहुल इस टीम इंडिया के उपकप्तान हैं, उनकी गैरहाजिरी में ऋषभ पंत को आखिरी मैच में उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा अब पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक शर्मनाक रिकार्ड ध्वस्त कर चुके हैं। हालाकि कोई भी कप्तान नहीं चाहेगा कि वो ये रिकॉर्ड बनाए, लेकिन अनचाहे में ही ऐसा हो जाता है।
रोहित शर्मा टी20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले टीम इंडिया के कप्तान
टीम इंडिया ने साल 2006 से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब से लेकर अब तक भारत ने बहुत सारे कप्तान टी20 में देखे, लेकिन जिन तीन कप्तानों ने लंबे समय तक टीम इंडिया की कमान संभाली, उसमें एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा का ही नाम आता है। रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली कप्तान थे। विराट कोहली अपनी कप्तानी में टी20 इंटरनेशनल में तीन ही बार शून्य पर आउट हुए थे। इस दौरान उन्होंने 46 पारियां खेली थी। वहीं रोहित शर्मा 45 पारियों में ही चार बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं, यानी कोहली से एक ज्यादा। खास बात ये है कि एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए 62 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है और इसमें से एक भी बार ऐसा नहीं हुआ कि वे शून्य पर आउट हुए हों। ये जो आंकड़े हम आपको बता रहे हैं, उसमें केवल उन्हीं कप्तानों को शामिल किया गया है, जिन्होंने कम से कम दस मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की हो।
वीरेंद्र सहवाग थे टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के कप्तान
इन तीन कप्तानों के अलावा कई कप्तान ऐसे रहे हैं, जिन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली है। टीम इंडिया के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी वीरेंद्र सहवाग ने संभाली थी, हालांकि वे एक ही मैच में कप्तानी कर पाए, लेकिन इसके बाद भी उनका नाम इतिहास में दर्ज है कि भारत के पहले टी20 कप्तान सहवाग थे। सहवाग के अलावा सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल भी भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन ये कभी भी फुलटाइम कप्तान नहीं रहे, जब फुलटाइम कप्तान ने रेस्ट लिया या किसी अन्य कारण से मैच नहीं खेला तो ये खिलाड़ी कप्तान बने और अच्छा प्रदर्शन भी किया है।