Sunday, September 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तान रोहित ने ठोका टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक, तोड़ दिया 17 साल पुराना रिकॉर्ड

कप्तान रोहित ने ठोका टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक, तोड़ दिया 17 साल पुराना रिकॉर्ड

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने इस मैच में कुल 92 रन बनाए।

Written By: Mohid Khan
Published on: June 24, 2024 21:26 IST
T20 World Cup 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कप्तान रोहित ने ठोका t20 वर्ल्ड कप का सबसे तेज अर्धशतक

Rohit Sharma T20 World Cup 2024: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से एक रिकॉर्ड तोड़ पारी देखने को मिली है। रोहित शर्मा ने इस मैच में शुरुआत से ही तेज बल्लेबाजी की और सभी गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए। इस पारी के दौरान रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। ये रिकॉर्ड इससे पहले मोहम्मद अशरफुल के नाम था। 

रोहित शर्मा ने ठोका सबसे तेज शतक

रोहित शर्मा ने मोहम्मद अशरफुल का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। लेकिन रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मैच में उन्होंने 41 गेंदों पर कुल 92 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जड़े। 

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले कप्तान 

19 गेंदें - रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2024

20 गेंदें - मोहम्मद अशरफुल बनाम वेस्टइंडीज, 2007
21 गेंदें - महेला जयवर्धने बनाम केन्या, 2007

T20 वर्ल्ड कप के पावरप्ले में 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज

2014 में स्टीफन मायबर्ग बनाम आयरलैंड
2021 में केएल राहुल बनाम स्कॉटलैंड
2022 में लिटन दास बनाम भारत
2024 में रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया

इस लिस्ट में भी दर्ज किया अपना नाम

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया है। इससे पहले केएल राहुल ने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। वहीं, भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है। उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। ये टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी है।

T20 WC में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय 

12 गेंद - युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड, 2007 
18 गेंद - राहुल बनाम स्कॉटलैंड, 2021 
19 गेंद - रोहित बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2024
20 गेंद - युवराज सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2007

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, इतने छक्के जड़ने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी 

टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, जमकर वायरल हो रहा ये क्रिप्टिक पोस्ट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement