IND vs PAK T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस के पहले ही ओवर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा कारनामा कर दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की गेंदबाज पर एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका था।
शाहीन अफरीदी की गेंद पर रोहित का बड़ा कारनामा
पाकिस्तान की ओर से इस मैच का पहला ओवर शाहीन शाह अफरीदी ने फेंका। इस ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर 2 रन बने। वहीं, ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक लंबा छक्का जड़ा। बता दें टी20I क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी बल्लेबाज ने शाहीन शाह अफरीदी को मैच के पहले ओवर में छक्का जड़ा है। बता दें शाहीन अफरीदी टी20I क्रिकेट में अपना 68वां मैच खेल रहे हैं, इस दौरान रोहित शर्मा इकलौते बल्लेबाज ने जिसने उन्हें मैच में पहले ओवर में छक्का जड़ने का कारनामा किया है।
शाहीन के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बीच एक शानदार टक्कर देखने को मिलने की उम्मीद थी और ऐसा देखने को भी मिला। बता दें इंटरनेशनल क्रिकेट में ये दोनों खिलाड़ी 7वीं बार आमने-सामने आए हैं। इस दौरान रोहित शर्मा ने 66 गेंदों पर सिर्फ 60 रन ही बनाए हैं और शाहीन ने उन्हें 3 बार अपना शिकार बनाया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: जब टॉस में रोहित शर्मा भूल गए कहां रखा है सिक्का, इसके बाद का VIDEO वायरल