Rohit sharma T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है। दोनों टीमों के बीच ये मैच एंटीगा में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से इस मैच में एक छोटी नहीं ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली है। इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने क्रिस गेल का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
रोहित शर्मा ने बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने इस मैच में 11 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली। इस दौरान रोहित शर्मा ने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ 50 छक्के पूरे किए। बता दें, रोहित अभी तक 6 अलग-अलग टीमों के खिलाफ 50 इंटरनेशनल छक्के लगा चुके हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 अलग-अलग टीमों के खिलाफ 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं। उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा है। क्रिस गेल ने 5 अलग-अलग टीमों के खिलाफ ये कारनामा किया था।
सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
6 टीमों के खिलाफ - रोहित शर्मा
5 टीमों के खिलाफ - क्रिस गेल
3 टीमों के खिलाफ - शाहिद अफरीदी
3 टीमों के खिलाफ - एमएस धोनी
3 टीमों के खिलाफ - ब्रेंडन मैकुलम
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11: तंजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।
ये भी पढ़ें
क्या किंग्सटन में देखने को मिलेगा रिकॉर्डतोड़ मैच? फिर आमने-सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान
भारतीय महिला कम्पाउंड तीरंदाजी टीम ने वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल, रैंकिंग में भी बन गई नंबर-1