Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तान के तौर पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सिर्फ 4 प्लेयर ही जड़ पाए शतक, लिस्ट में भारतीय कैप्टन

कप्तान के तौर पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सिर्फ 4 प्लेयर ही जड़ पाए शतक, लिस्ट में भारतीय कैप्टन

कप्तान के तौर पर अभी तक सिर्फ चार खिलाड़ी ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगा पाए हैं। इनमें एक भारतीय कप्तान भी शामिल है।

Written By: Govind Singh
Published on: June 28, 2023 6:00 IST
Babar Azam- India TV Hindi
Image Source : GETTY Tillakaratne Dilshan and Babar Azam

क्रिकेट में कप्तान के तौर पर शतक लगाना सभी प्लेयर्स का सपना होता है, लेकिन कप्तान के तौर पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का मौका बहुत कम प्लेयर्स को मिल पाता है। अभी तक क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ चार खिलाड़ी ही ऐसे हुए हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है। इन चार में एक भारतीय कप्तान भी शामिल है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

1. तिलकरत्ने दिलशान 

श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। दिलशान ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 193 रन बनाए थे। वहीं, वनडे में उन्होंने साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 108 रन बनाए थे। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन बनाए थे। 

2. फाफ डु प्लेसिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है। उन्होंने टेस्ट कप्तान के तौर पर पहला शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था। तब उन्होंने 112 रन बनाए थे। वनडे में उन्होंने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रन बनाए थे। वहीं, टी20 कप्तान के रूप में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी। 

3. बाबर आजम 

पाकिस्तान के बाबर आजम अपनी विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं। उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तान की टीम को कई मैच जिताए हैं। बाबर ने कप्तान के रूप में अपना पहला शतक साल 2019 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाया था। वहीं, टी20 शतक उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था। तब बाबर ने 122 रन बनाए थे। टेस्ट में उन्होंने पहला न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2018 में लगाया था। 

4. रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वह भारत के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तान को तौर पर शतक लगाया है। रोहित ने कप्तान के तौर पर पहला टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में लगाया था। वहीं, वनडे और टी20 में उन्होंने कप्तान के तौर पर पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में लगाया था। दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली ने कप्तान के तौर पर टेस्ट और वनडे में तो शतक लगाया है, लेकिन धोनी और गांगुली टी20 में शतक नहीं जड़ पाए थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement