Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित-कोहली कैसे करेंगे फॉर्म में वापसी? रवि शास्त्री ने दी तगड़ी सलाह

रोहित-कोहली कैसे करेंगे फॉर्म में वापसी? रवि शास्त्री ने दी तगड़ी सलाह

Team India: रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें अपने फॉर्म को फिर से वापस पाने के लिए बड़ी सलाह दी है, जिसमें उन्होंने उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 08, 2025 23:41 IST, Updated : Jan 08, 2025 23:41 IST
Rohit Sharma And Virat Kohli
Image Source : GETTY रवि शास्त्री: रोहित-कोहली को फॉर्म में वापसी को लेकर दी सलाह।

Ravi Shastri Gives Advice Rohit Sharma And Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली के फॉर्म को लेकर वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है, जिसमें टीम इंडिया के दोनों ही अनुभवी खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा बल्ले से काफी खराब रहा था। पांच मैचों की इस सीरीज में कोहली जहां सिर्फ पर्थ के खेले गए टेस्ट में शतक लगाने में कामयाब हुए थे तो वहीं इसके बाद उनका बल्ला बाकी के सभी मुकाबलों में खामोश ही रहा था। रोहित शर्मा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने इस सीरीज के तीन मुकाबलों में खेला तो लेकिन एक में बल्ले से बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके। ऐसे में अब दोनों की टेस्ट टीम में जगह को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। वहीं इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने दोनों को ही फॉर्म में वापसी को लेकर उन्हें बड़ी सलाह दी है।

रोहित-कोहली को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए

रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में दिए अपने बयान में कहा कि रोहित और कोहली को अगर अपने खेल में कोई कमी दिखती है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए ताकि वह सुधार कर सके। जब आप इतने लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो ऐसे में आपको घरेलू क्रिकेट में भी खेलने पर ध्यान देना चाहिए। इसके पीछे 2 बड़े कारण है जिसमें एक आप वर्तमान पीढ़ी के साथ बेहतर तालमेल बैठा सकते हैं और दूसरा आप युवा खिलाड़ियों को बेहतर करने में भी अपना योगदान दे सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल के बाद अगर इंग्लैंड सीरीज से पहले उन्हें समय मिलता है तो उन्हें जरूर घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए।

कोहली को लेना चाहिए ब्रेक

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को अभी भी विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं, जिसमें उनका मानना है कि उन्हें थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए। पोंटिंग ने अपने दिए बयान में कहा कि कोहली को इस खराब दौर से उबरने के लिए ब्रेक लेना चाहिए। साल 2022 में भी जब वह इस तरह के दौर से गुजर रहे थे तो उन्होंने एक महीने का ब्रेक लिया था, जिसका उन्हें फायदा भी मिला था। इस समय वह जरूरत से ज्यादा कोशिश कर रहे हैं, जिसके चलते कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको कम सफलता भी मिलती है।

ये भी पढ़ें

बुमराह को तीनों फॉर्मेट का बताया सर्वश्रेष्ठ बॉलर, इस दिग्गज ने भारतीय गेंदबाज की तारीफ में खोला दिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले PCB का बड़ा फैसला, इस सीरीज के बदल दिए गए वेन्यू

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement