Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup: रोहित और विराट के बीच होगी नंबर वन की रेस, टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का मौका

T20 World Cup: रोहित और विराट के बीच होगी नंबर वन की रेस, टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का मौका

T20 World Cup: रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Sep 28, 2022 9:56 IST, Updated : Sep 29, 2022 6:26 IST
Virat Kohli, Rohit Sharma, T20 World Cup, T20WC
Virat Kohli and Rohit Sharma

Highlights

  • आठवीं बार खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप
  • महेला जयवर्धने ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
  • रोहित और विराट टॉप पांच में शामिल

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही हफ्ते का समय बाकी है। भारतीय टीम भी 15 साल बाद फिर से खिताब पर कब्जा करने के लिए बेताब है और अपनी तैयारियों को परखने में लगी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के स्टार और अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म में आना भी टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं। भारत को अगर दोबारा चैंपियन बनना है तो इन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा।  

विराट और रोहित की फॉर्म महत्वपूर्ण

भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी राहत की बात विराट कोहली का फॉर्म में आना है। पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एशिया कप में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी और निर्णायक मुकाबले में शानदार और मैच जिताऊ अर्धशतक भी लगाया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में तूफानी पारी खेलकर अपने फॉर्म में होने का संकेत दिया।

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित-विराट का दबदबा

टी20 वर्ल्ड कप में भी इन दोनों खासकर विराट का बल्ला खूब चलता है। सीमित ओवर क्रिकेट के इस फॉर्मेट में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में विराट और रोहित सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टॉप पांच खिलाड़ियों की सूची में हैं। रोहित तो इस बार अपना आठवां टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे जबकि विराट पांचवीं बार इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

Rohit Sharma, Virat Kohli, T20 World Cup

Image Source : INDIATV
Rohit Sharma and Virat Kohli in T20 World Cup

टॉप 5 में दोनों भारतीय खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस वर्ल्ड कप में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच नंबर वन बनने की जोरदार रेस देखने को मिलेगी। दोनों खिलाड़ियों के पास वर्ल्ड कप के इतिहास में नया कीर्तिमान बनाने का भी मौका होगा। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 33 मैचों में 847 और विराट 21 मैचों में 845 रन बना चुके हैं।

Most runs in t20 world cup, t20 world cup

Image Source : INDIATV
Most runs in t20 world cup

जयवर्धने रन के मामले में टॉप पर

जबकि सर्वाधिक रन बनाने के मामले श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने 31 मैच में 1016 रन बनाकर पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं इस मामले में क्रिस गेल (965) और तिलकरत्ने दिलशान (897) रन बनाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

रोहित-विराट के पास इतिहास रचने का मौका

लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि टॉप के तीनों खिलाड़ी इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। ऐसे में रोहित और विराट के पास न सिर्फ हजार रन पूरा करने का मौका होगा बल्कि सर्वाधिक स्कोरर बनने के भी पूरे मौके होंगे।

खिलाड़ी मैच रन बेस्ट स्कोर औसत स्ट्राइक रेट अर्धशतक शतक
महेला जयवर्धने 31 1016 100 39.07 134.74 6 1
क्रिस गेल 33 965 117 34.46 142.75 7 2
तिलकरत्ने दिलशान 35 897 96* 30.93 124.06 6 0
रोहित शर्मा 33 847 79* 38.50 131.52 8 0
विराट कोहली 21 845 89* 76.81 129.60 10 0

 

 

ये खबरें भी पढ़ें

T20 Rankings: सूर्या ने टी20 रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, बाबर से निकले आगे, रिजवान की कुर्सी भी खतरे में

Mohammad Shami: मोहम्मद शमी ने दिया हेल्थ अपडेट, इंस्टाग्राम पर बताया कब तक होंगे ठीक

Irfan on Dhoni: धोनी पर लगा इरफान पठान का करियर बर्बाद करने का आरोप, पूर्व ऑलराउंडर ने यूं किया बचाव

AUS vs WI: भारत से हारते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़े बदलाव, चार स्टार खिलाड़ियों की हुई वापसी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement