Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित-विराट के सपोर्ट में आए युवराज सिंह, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बताया छोटी हार

रोहित-विराट के सपोर्ट में आए युवराज सिंह, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बताया छोटी हार

रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान खराब फॉर्म में नजर आए। इन दोनों प्लेयर को लेकर अब युवराज सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 07, 2025 12:41 IST, Updated : Jan 07, 2025 12:41 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी किसी भी टीम के पास हो तो, उस टीम को हरा पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। टीम इंडिया को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद फैंस ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब फॉर्म को इस हार का जिम्मेदार बताना शुरू कर दिया। कई लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि इन दोनों प्लेयर्स को टेस्ट क्रिकेट से अब संन्यास ले लेना चाहिए। इसी बीच टीम इंडिया पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह रोहित शर्मा और विराट कोहली के समर्थन में उतरे हैं।

क्या बोले युवराज सिंह

युवराज सिंह ने यह कहा कि न्यूजीलैंड के घर पर क्लीन स्वीप होना टीम इंडिया के लिए ज्यादा निराशाजनक है ना कि ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारना। वहीं उन्होंने यह भी साफ कर किया कि वह रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की आलोचना नहीं करेंगे। टीम इंडिया को पिछले कुछ महीनों में टेस्ट फॉर्मेट में निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस खराब प्रदर्शन के पीछे रोहित शर्मा और विराट कोहली के खराब फॉर्म को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

इसी बीच युवराज सिंह ने कहा कि मेरे हिसाब से, न्यूजीलैंड से हारना ज्यादा दुखदाई है। क्योंकि वे अपने घर में 3-0 से हार रहे हैं। आप जानते हैं, यह स्वीकार्य नहीं है। बीजीटी हारना अभी भी स्वीकार्य है क्योंकि आप ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीत चुके हैं। और इस बार आप हार गए। युवराज ने पीटीआई से कहा कि ऑस्ट्रेलिया पिछले कई सालों से एक प्रभावशाली टीम रही है, यह मेरा विचार है। 

रोहित-विराट की आलोचना गलत!

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए। जिसमें एक शतक भी शामिल था। दूसरी ओर रोहित शर्मा भी कुछ ऐसे ही हाल है। वे सीरीज के पांच मैचों में सिर्फ 31 रन ही बना सके, लेकिन युवराज ने कहा कि उनकी पिछली उपलब्धियों को देखते हुए दोनों की आलोचना करना अनुचित है। उन्होंने कहा, हम अपने महान खिलाड़ियों, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में बात कर रहे हैं, हम उनके बारे में बहुत बुरी बातें कह रहे हैं। युवराज सिंह यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है। वे इस समय के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं। ठीक है, वे हार गए, उन्होंने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला। वे हमसे ज्यादा दुखी हैं। उम्मीद है कि भारत मजबूत वापसी करेगा।

यह भी पढ़ें

WTC 2025 का फाइनल जीतने के लिए साउथ अफ्रीका का खास प्लान, ऑस्ट्रेलिया पर पड़ सकते हैं भारी

WTC Points Table: फिर बदली अंक तालिका, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में कितना है अंतर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement