Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे सीरीज, अब सामने आया ये अपडेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे सीरीज, अब सामने आया ये अपडेट

Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज अब करीब आ रही है। इस बीच खबर है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इसमें खेलते हुए नजर आ सकते हैं, क्योंकि इसके तुरंत बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भी आयोजन किया जाना है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 06, 2025 12:33 IST, Updated : Jan 06, 2025 12:35 IST
rohit sharma and virat kohli
Image Source : AP रोहित शर्मा और विराट कोहली

Rohit Sharma in ODI Series vs England: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के समापन के बाद अब टीम इंडिया का अगला मिशन इंग्लैंड सीरीज है। भारतीय टीम करीब 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गवां चुकी है और अब जल्द ही पूरी टीम वापस घर लौट आएगी। इसी महीने के आखिर में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज और इसके बाद तीन वनडे मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी। इसके लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये उभरकर सामने आ रहा है कि क्या इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। इसको लेकर अब कुछ अपडेट सामने आ रहे हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली 

रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से तो रिटायर हो चुके हैं, लेकिन वनडे खेल रहे हैं। ऐसे में टी20 सीरीज को लेकर तो कोई सवाल है ही नहीं, लेकिन ए​क दिवसीय मैचों में वे खेलते हुए नजर आएंगे कि नहीं, इसको लेकर सस्पेंस है। अब खबर आ रही है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए​ दिखाई देंगे। इसका सबसे बड़ा कारण है चैंपियंस ट्रॉफी। भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज के बाद ही तुरंत चैंपियंस ट्रॉफी होनी है। चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट पर खेली जाएगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी तो खेलेंगे ही, लेकिन इससे पहले उन्हें एक दो मैच और चाहिए होंगे, ताकि वे अपनी तैयारी और फिटनेस को परख सकें। इसके लिए इंग्लैंड सीरीज काफी ज्यादा अहम होने वाली है। 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास केवल तीन ही वनडे मुकाबले 

भारतीय टीम ने पिछले साल यानी 2024 में केवल तीन ही वनडे मुकाबले खेले थे। जिसमें भी उसे हार का ही सामना करना पड़ा था। पूरे साल टीम के खाते में केवल तीन ही वनडे आए और उसके बाद अब फिर से वनडे टीम खेलेगी। यानी भारतीय टीम की तैयारी 50 ओवर के मुकाबले में पूरी नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 जनवरी तक सभी को अपने अपने स्क्वाड का भी ऐलान करना है। माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करीब करीब एक ही स्क्वाड होगा। एक या दो बदलाव हो सकते हैं। यानी आने वाले कुछ दिन काफी अहम होंगे। जो भारतीय क्रिकेट की दशा और दिशा तय करते हुए दिखाई देंगे। 

रोहित और कोहली अब केवल वनडे ही खेलेंगे

टीम इंडिया अब जल्द ही कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलेगी, ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास खेलने के लिए केवल एक ही फॉर्मेट होगा। ऐसे में उनके पास ज्यादा वर्कलोड भी नहीं होगा। साथ ही रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान भी हैं। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम भी तैयार करनी है। क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला भले ही बांग्लादेश के खिलाफ हो, जिसे हल्का माना जा सकता है, लेकिन इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े मुकाबले हैं, जो काफी तगड़े साबित होंगे। देखना होगा कि बीसीसीआई आगे के प्लान को लेकर क्या कुछ सोच रहा है। 

यह भी पढ़ें 

जसप्रीत बुमराह की चोट पर आया सबसे बड़ा अपडेट, इतने महीने के लिए हो सकते हैं बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस भारतीय गेंदबाज ने खोल दिए धागे, सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement