Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC फाइनल हारने के बाद बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित शर्मा, कहा-इन 2 प्लेयर्स की वजह से मिली हार

WTC फाइनल हारने के बाद बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित शर्मा, कहा-इन 2 प्लेयर्स की वजह से मिली हार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

Written By: Govind Singh
Updated on: June 11, 2023 20:21 IST
Rohit Sharma - India TV Hindi
Image Source : TWITTER Rohit Sharma

WTC Final 2023 IND vs AUS Rohit Sharma: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में करारी शिकस्त दी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 444 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 234 रनों पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 209 रनों से गंवा दिया। मैच की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से नाकाम रहे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दो प्लेयर्स ऐसे हैं, जिन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और मैच को टीम इंडिया से छीन लिया। हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों के बारे में बड़ी बात कही है। 

रोहित शर्मा ने दिया ये बयान 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमने टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की थी। शुरुआत में बैटिंग करना आसान नहीं था। हमने पहले सेशन में अच्छी बॉलिंग की, लेकिन उसके बाद जिस तरह की गेंदबाजी की उसने हमें निराश किया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की तारीफ करनी होगी। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने अच्छा खेला। उनकी बल्लेबाजी से हम थोड़ा विचलित हो गए। हमें पता था कि वापसी करना मुश्किल होता है। 

भारत ने लगातार खेले 2 WTC फाइनल 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम आखिर तक लड़े और हमने उन चार सालों में कड़ी मेहनत की। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो फाइनल खेलना हमारे लिए एक अच्छी उपलब्धि है। आप उन चीजों का क्रेडिट नहीं ले सकते हैं, जो हमने पिछले दो सालों में हासिल किया है। यह खराब बात है कि हम आगे नहीं बढ़ सके और फाइनल नहीं जीत सके। मैं फैंस का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने हर रन और हर विकेट के लिए हमें चीयर किया। 

इन प्लेयर्स ने किया दमदार प्रदर्शन 

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेड ने 163 रन और स्मिथ ने 121 रन बनाए। इन प्लेयर्स की शतकीय पारियों की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में सिर्फ 296 रन ही बनाए थे। जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को 173 रनों की बढ़त मिल गई। फिर दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज बेअसर रहे और ऑस्ट्रेलिया ने 270 रनों पर अपनी पारी घोषित की। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement