Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केएल राहुल से जुड़े सवाल पर रोहित शर्मा ने स्वीकारी यह बात, कहा- तरीका ढूंढना होगा...

केएल राहुल से जुड़े सवाल पर रोहित शर्मा ने स्वीकारी यह बात, कहा- तरीका ढूंढना होगा...

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के उपकप्तान केएल राहुल के खराब फॉर्म के सवालों का दिल्ली टेस्ट मैच के बाद जवाब दिया।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Feb 19, 2023 17:09 IST, Updated : Feb 19, 2023 17:09 IST
.
Image Source : TWITTER, GETTY IMAGES रोहित शर्मा और केएल राहुल

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में 6 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने सबकुछ शानदार किया। जीत के बाद ज्यादातर मुद्दों पर कोई सवाल भी नहीं उठे, पर एकमात्र सवाल जो लगातार उठ रहा है वो है उपकप्तान केएल राहुल उनकी मौजूदा फॉर्म के ऊपर। राहुल लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म हैं। दिसंबर 2021 में उनके बल्ले से एकमात्र शतक निकला था। उसके बाद तकरीबन 12-13 पारियों में वह सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं। यही कारण है कि उनकी जगह को लेकर कई आवाज उठने लगी हैं। वेंकटेश प्रसाद ने तो सीधा टीम के अंदर पक्षपात का आरोप लगाया था। इसी को लेकर दिल्ली टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी इस बात को स्वीकारा।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली में शानदार जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्वीकार किया कि, उपकप्तान केएल राहुल की लंबे समय से चली आ रही खराब फॉर्म के बारे में काफी चर्चा हो रही है और इस बल्लेबाज को धीमी उछाल लेती पिचों पर रन बनाने का खुद का तरीका ढूंढना होगा। युवा शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं और वह अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं जिससे राहुल पर दबाव बढ़ता जा रहा है। उपकप्तान का औसत 47 टेस्ट के बाद 35 से कम का है जो किसी भी मानदंड से काफी लचर है। राहुल ने पिछली सात पारियों में 22, 23, 10, 2, 20, 17 और 1 रन बनाएं हैं।

रोहित ने स्वीकारी यह बात

टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने इससे पहले राहुल के प्रदर्शन को देखते हुए उनके सलामी बल्लेबाज के स्थान पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात को स्वीकार किया कि, पिछले कुछ समय से उसकी बल्लेबाजी पर काफी बातें हो रही है। लेकिन बतौर टीम प्रबंधन, हम सिर्फ केएल की नहीं बल्कि हर खिलाड़ी की काबिलियत देखते हैं। अगर कोई खिलाड़ी काबिल है तो उसे ज्यादा मौके मिलते हैं। इससे पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी बयान सामने आया था जिन्होंने कहा था कि, हमें राहुल पर भरोसा है। ऐसा सभी के साथ होता है। हम उन्हें सपोर्ट करते रहेंगे।

.

Image Source : TWITTER
राहुल द्रविड़ लगातार केएल राहुल को कर रहे हैं सपोर्ट

वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली टेस्ट के बाद मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि, जब आप इस तरह की पिचों पर खेल रहे होते हैं तो आपको रन जुटाने के लिए अपना तरीका ढूंढने की जरूरत होती है। हर बल्लेबाज के स्पिनरों के खिलाफ रन जुटाने के तरीके अलग होते हैं। वहीं राहुल के संबंध में जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने यह भी कहा कि, इस टीम में अलग-अलग खिलाड़ी हैं और उनके रन जुटाने के अलग अलग तरीके हैं। हम नहीं देखना चाहेंगे कि कोई खिलाड़ी कैसे रन बना रहा है क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई एकजुट होकर रन बनाए। यह हमारे लिए बड़ी श्रृंखला है इसलिए केएल राहुल पर मेरी राय यही है। 

यह भी पढ़ें:-

WTC Final Scenario: टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना तय! ऑस्ट्रेलिया को इस तरह गंवानी पड़ सकती है जगह

केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी, पिछली 10 पारियों में शर्मनाक प्रदर्शन; अक्षर पटेल से लेनी होगी सीख

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement